VIDEO: खेसारी लाल यादव का भोजपुरी होली सॉन्ग 'भतार वाला होली गरम बा' रिलीज, चंद घंटों में मिले लाखों व्यूज

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार (Bhojpuri Super Star) खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) 'भतार वाला होली गरम बा (Bhatar Wala Holi Garam Ba)' रिलीज हो गया. इस गाने को लोग यूट्यूब (Youtube) पर खूब पसंद कर रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: March 5, 2021, 12:04 PM IST
Khesari Lal Yadav | भतार वाला होली गरम बा - Bhatar Wala Holi Garam Ba | Holi Song 2021 | भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार (Bhojpuri Superstar) खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) रिलीज हो गया है, जिसके बोल हैं 'भतार वाला होली गरम बा (Bhatar Wala Holi Garam Ba)'. आज सुबह ही यह गाना रिलीज हुआ और इसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोगों को यह गाना बेहद पसंद आ रहा है. इससे पहले भी खेसारी लाल यादव के कई भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) सुपरहिट हो चुके हैं. इसमें 'बदल गइलु काजल (Badal Gailu Kajal), दुई रूपया (Dui Rupaiya), होली में चोली के खोली (Holi Me choli ke Kholi)' जैसे गाने शामिल हैं.
'भतार वाला होली गरम बा' गाने को खेसारी लाल यादव ने आवाज दी है, जिसमें खेसारी लाल यादव के साथ दो फीमेल मॉडल भी नजर आ रही हैं. गाने में देखा जा सकता है कि दोनों का अंदाज बेहद ही लाजवाब है. दोनों गाने को अपने अंदाज में ही एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री के तीन दिग्गज गीतकार प्यारे लाल यादव (Pyare Lal Yadav), आजाद सिंह (Azad Singh) और श्याम देहाती (Shyam Dehati) ने मिलकर लिखा है, वहीं म्यूजिक डायरेक्टर छोटू रावत (Chhotu Rawat) हैं.
इस बेहतरीन होली सॉन्ग के वीडियो को आशीष सत्यार्थी ने डायरेक्ट किया है, वहीं कोरियोग्राफर गोल्डी बॉबी हैं. गाने को डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी (DRJ Records Bhojpuri) ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं खबर लिखे जाने तक 32 हजार से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर इस वीडियो को लाइक किया है. गाने पर खेसारी लाल यादव के फैन्स के ढेरों कमेंट कर रहे हैं. शशि यादव नाम के यूजर ने लिखा है कि बहुत अच्छा गाना खेसारी लाल यादव. नीतीश नाम के यूजर ने कमेंट में कहा है कि मजेदार होली सॉन्ग है. गर्दा उड़ा दिया.
'भतार वाला होली गरम बा' गाने को खेसारी लाल यादव ने आवाज दी है, जिसमें खेसारी लाल यादव के साथ दो फीमेल मॉडल भी नजर आ रही हैं. गाने में देखा जा सकता है कि दोनों का अंदाज बेहद ही लाजवाब है. दोनों गाने को अपने अंदाज में ही एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री के तीन दिग्गज गीतकार प्यारे लाल यादव (Pyare Lal Yadav), आजाद सिंह (Azad Singh) और श्याम देहाती (Shyam Dehati) ने मिलकर लिखा है, वहीं म्यूजिक डायरेक्टर छोटू रावत (Chhotu Rawat) हैं.

इस बेहतरीन होली सॉन्ग के वीडियो को आशीष सत्यार्थी ने डायरेक्ट किया है, वहीं कोरियोग्राफर गोल्डी बॉबी हैं. गाने को डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी (DRJ Records Bhojpuri) ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं खबर लिखे जाने तक 32 हजार से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर इस वीडियो को लाइक किया है. गाने पर खेसारी लाल यादव के फैन्स के ढेरों कमेंट कर रहे हैं. शशि यादव नाम के यूजर ने लिखा है कि बहुत अच्छा गाना खेसारी लाल यादव. नीतीश नाम के यूजर ने कमेंट में कहा है कि मजेदार होली सॉन्ग है. गर्दा उड़ा दिया.