भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों कहर ढा रहे हैं. उनके एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने रिलीज हो रहे हैं और ये सभी गाने धूम मचा रहा हैं. एक ओर खेसारी (Khesari) लाल यादव की फैन फॉलोइंग इतनी गजर की है और दूसरी ओर उनके गाने इतने दमदार हैं कि खेसारी का जलवा बढ़ता ही जाता है. कुछ दिन पहले रिलीज हुए उनके भोजपुरी गीत 'बंगलिनिया' (Bangliniya) ने अभी तक भोजपुरी जगत में धूम मचाया हुआ है. इस गाने में पहली बार खेसारी लाल यादव के साथ प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) नजर आई थीं. अब खेसारी का एक और गाना सुर्खियों में है.
हाल ही में खेसारी का चईता गीत 'बंगलिनिया देवेले हजार गारी' (Bangliniya Dewele Hajar Gadi) रिलीज हुआ है. ये गाना बंपर हिट साबित हो रहा है. इसे भोजपुरिया दर्शक खूब देख रहे हैं और इसका आनंद ले रहे हैं. खेसारी लाल यादव का ये सुपरहिट गाना 17 अप्रैल को जेडीआर भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. महज 4 दिन में गाने को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि गाने ने 7 लाख व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. खबर लिखे जाने तक गाने के 767,332 व्यूज हैं.
जिस हिसाब से खेसारी के इस गाने को प्यार मिल रहा है उससे तो यही लगता है कि गाना जल्द ही एक मिलियन व्यूज का आंकड़ा भी पार कर लेगा. ये गाना चैत्र के महीने को ध्यान में रख कर बनाया गया है जब फसल कटती है. इसमें कुछ एक्ट्रेसेज खेतों में फसल काटते हुए नजर आती हैं. उनका डांस भी काफी बढ़िया है. गाने को लोग खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 21, 2021, 18:08 IST