खेसारी लाल यादव का 'नागिन' गाना लोगों को खासा पसंद आ रहा है.
मुंबई. भोजपुरी सिनेमा का चर्चित चेहरा हैं खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav). उनकी फिल्में हों या उनके गाने सभी को लेकर दर्शक उत्साहित रहते हैं. शत्रुघ्न कुमार यादव यानी की खेसारी के गीतों का आलम यह है कि रिलीज होते ही वे वायरल होने लगते हैं. इस कड़ी में मार्च की बात की जाए तो खेसारी अकेले ही संगीत की दुनिया में सब पर भारी पड़े हैं. मार्च में उनके 4 गानों ने बवाल मचा दिया है. इनमें ‘अलंगिया पलंगिया’ उनका लेटेस्ट सॉन्ग है,जिसे 8 घंटे में ही 34 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
खेसारी लाल के गाने और उनमें उनका स्टाइल सबसे जुदा होता है. खेसारी के फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. खेसारी ने यूं तो साल 2023 की शुरुआत से ही अपने गानों के जरिए लोगों को दीवाना बनाना शुरू कर दिया था लेकिन मार्च में वे चार गाने लेकर दर्शकों के सामने आए और सभी एक से बढ़कर एक रहे हैं.
‘भतार का करी’: खेसारी का यह गाना 21 मार्च को रिलीज हुआ था. इसे खेसारी के साथ शिल्पी राज ने गाया है. गाने को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
‘करिया साड़ी’: खेसारी के साथ प्रियंका सिंह ने गाने में आवाज दी है. 13 दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसे अब तक 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
‘चुल्ही में चईली’: खेसारी लाल यादव के साथ अनुपमा यादव ने इस गाने में आवाज दी है. यह गाना चार दिन पहले ही रिलीज हुआ है और इसे 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
‘अलंगिया पलंगिया’: खेसारी का यह लेटेस्ट गाना है जो 8 घंटे पहले ही रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही इसे लेकर फैंस के बीच क्रेज दिख रहा है और अब तक इसे 34 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
.
Tags: Bhojpuri Song, Khesari Bhojpuri Song, Khesari lal yadav, Khesari lal yadav new song