भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. देशभर में उनके गानों के लाखों दीवाने हैं. भोजपुरी दर्शकों में खेसारी लाल यादव खूब पसंद किए जाते हैं. जैसे ही उनका कोई नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri Gana) आता है धमाल मचा देता है. लेकिन, इस बीच खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song) का एक पुराना भोजपुरी सॉन्ग सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. जिसमें उनके साथ मोनालिसा की सिजलिंग केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.
गाने में खेसारी लाल यादव और भोजपुरी सिनेमा की क्वीन मोनालिसा का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. यह गाना दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. गाने के बोल हैं 'खाली बतिया से काम नहीं चली' (Khali Batia Se Kaam Nhi Chali Ae). हालांकि, दोनों का ये गाना काफी पुराना है, लेकिन इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को आर्या डिजिटल नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है. जिसमें अभी तक 67 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें, खेसारी लाल यादव को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. वहीं 2012 में जब उनकी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' रिलीज हुई तो वो रातों रात भोजपुरी सिनेमा के स्टार बन गए. शुरू से ही खेसारी लाल यादव लोक गायक हैं. इसके साथ ही उनके डांस मूव्स भी भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों में खूब पसंद किए जाते हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 10, 2020, 06:10 IST