VIDEO: 'मेहरारू से हार गए' खेसारी लाल यादव, यूट्यूब पर वायरल हुआ नया गाना, एक करोड़ से ज्यादा हुए व्यूज

फोटो: यूट्यूब
खेसारी (Khesari Lal Yadav) का गाना, 'हार गया मेहरारू से' (Haar Gaye Mehraru Se) से यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. उनके इस गाने को अब तक एक करोड़ 24 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है और ये गिनती बढ़ती ही जा रही है.
- News18Hindi
- Last Updated: February 8, 2021, 4:49 PM IST
सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी सिनेमा के सफल एक्टर-सिंगर हैं. उनके गाने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाते हैं. उनके फैंस जिस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) को लाइक कर लेते हैं, उन्हें वे हिट ही नहीं कराते हैं बल्कि वायरल कर देते हैं. हाल ही में उनके एक गाने को 253 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
इस गाने के बोल हैं- ‘आ जा, आ जा ओ हैंडसम राजा (A Ja A Ja O Handsome Raja), खुलल दरवाजा बा दिल समा जा’. इस गाने के एक और बोल हैं- ‘पागल बनईबे का (Pagal Banaibe Ka)’. इस गाने के व्यूज 253 मिलियन (227,809,182) हो चुके हैं यानी अब तक इस गाने को 25 करोड़ 30 लाख बार देखा जा चुका है.
अब खेसारी का एक और गाना, 'हार गया मेहरारू से' (Haar Gaye Mehraru Se) से यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. उनके इस गाने को अब तक एक करोड़ 24 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है और ये गिनती बढ़ती ही जा रही है. इस गाने में चांदनी सिंह भी बेहद ग्लेमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. गाने में खेसारी की पत्नी चांदनी लहंगा पहने सिगरेट पीते दिखाई दे रही हैं. उन्होंने जो लहंगा पहना है उसका भी तरीका बेहद अनोखा है. खेसारी के इस गाने का म्यूजिक श्याम-आजाद ने दिया है.

खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा की कई अभिनेत्रियों के साथ सुपरहिट गाने कर चुके हैं. उन्हें भोजपुरी सिनेमा का 'कॉमेडी किंग' कहा जाता है. खेसारी के फैंस को उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ जमती है. जिस फिल्म के गाने में ये दोनों नजर आ जाते हैं उसे पहले से ही हिट मान लिया जाता है. वहीं काजल के अलावा खेसारी, आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह के साथ भी धमाकेदार रोमांटिक सीन कर चुके हैं.
इस गाने के बोल हैं- ‘आ जा, आ जा ओ हैंडसम राजा (A Ja A Ja O Handsome Raja), खुलल दरवाजा बा दिल समा जा’. इस गाने के एक और बोल हैं- ‘पागल बनईबे का (Pagal Banaibe Ka)’. इस गाने के व्यूज 253 मिलियन (227,809,182) हो चुके हैं यानी अब तक इस गाने को 25 करोड़ 30 लाख बार देखा जा चुका है.
अब खेसारी का एक और गाना, 'हार गया मेहरारू से' (Haar Gaye Mehraru Se) से यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. उनके इस गाने को अब तक एक करोड़ 24 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है और ये गिनती बढ़ती ही जा रही है. इस गाने में चांदनी सिंह भी बेहद ग्लेमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. गाने में खेसारी की पत्नी चांदनी लहंगा पहने सिगरेट पीते दिखाई दे रही हैं. उन्होंने जो लहंगा पहना है उसका भी तरीका बेहद अनोखा है. खेसारी के इस गाने का म्यूजिक श्याम-आजाद ने दिया है.
खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा की कई अभिनेत्रियों के साथ सुपरहिट गाने कर चुके हैं. उन्हें भोजपुरी सिनेमा का 'कॉमेडी किंग' कहा जाता है. खेसारी के फैंस को उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ जमती है. जिस फिल्म के गाने में ये दोनों नजर आ जाते हैं उसे पहले से ही हिट मान लिया जाता है. वहीं काजल के अलावा खेसारी, आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह के साथ भी धमाकेदार रोमांटिक सीन कर चुके हैं.