खेसारी लाल यादव एक बार फिर से बिना ब्रेक के अपने बैक टू बैक गानों को ध़ड़ाधड़ रिलीज कर रहे हैं. वे हर दिन अपने एक गाने को रिलीज कर रहे हैं. यहां हम आपको उनके नए भोजपुरी गाने सैया जी सबर करी (Saiya Ji Sabar Kari) के बारे में बता रहे हैं जो शुक्रवार (29 अप्रैल) को आधिशक्ति फिल्म के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से जारी हुआ है.
‘Saiya Ji Sabar Kari’ को खेसारी लाल ने भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह अंतरा के साथ मिलकर गाया है. फिलहाल इसे उन्होंने सोलो सिंगिंग करते हुए रिलीज किया है लेकिन हो सकता है जल्द इसका म्यूजिक वीडियो भी आए. इस गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं और म्यूजिक श्याम सुंदर का है. अभिनेता के इस गाने को खूब सुना जा रहा है जो भोजपुरी सुनने वाले फेसबुक और यूट्यूब पर छाया हुआ है.
आपको बता दें इन दिनों खेसारी के अधिकतर गाने धमाल मचा रहे हैं और वे बार-बार सोशल मीडिया पर आकर भी लोगों को उन्हें प्यार देने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने रैप सॉन्ग ‘Kamariya Coca Cola’ रिलीज किया था जो जबरदस्त ट्रेंड (Trending Video) कर रहा है. इसमें वो मॉडल Nayamat Handa के साथ दिखाई दे रहे हैं. ये गाना टी-सीरज के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है और रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया हुआ है. ये सब गाने तो खेसारी ने कूल अंदाज में गाए हैं.
वहीं उनका एक सेड सॉन्ग भी हाल ही में रिलीज हुआ है जिसके बोल हैं ‘हरदी लागे जान के’ (Hardi Lage Jaan Ke). इस गाने को Annapurna Films के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. खेसारी लाल यादव अभिनेत्री सौम्या पोखरेल एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखते हैं. दोनों एक-दूसरे को शिद्दत से प्यार करते हैं लेकिन इसलव स्टोरी में तब मायूसी आ जाती है जब खेसारी की गर्लफ्रेंड की शादी कहीं और तय हो जाती है. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Khesari Bhojpuri Song, Khesari Lal Yadav Song