खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना (Photo Grab- Speed Records Bhojpuri/Youtube Video)
मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के (Bhujpuri) सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) गाने लंबे समय तक दर्शकों की जुबान पर रहते हैं. खेसारी की ताबड़तोड़ फैन फॉलोइंग के बारे में तो सभी को पता है. वहीं रिएलिटी शो बिग बॉस पर नजर आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग और भी बढ़ गई है. उनके बारे में कई लोग जानना चाहते हैं. शायद यही वजह है कि उनके पुराने वीडियोज सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में खेसारी का एक पुराना भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
इस गाने में खेसारी, बोहद खूबसूरत एक्ट्रेस सुधीक्षा झा के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस भोजपुरी गाने का नाम है 'रेड लिपस्टिक'... इस गाने में खेसारी और सुधीक्षा झा के देसी ठुमकों और रोमांस ने जबरदस्त दर्शक बटोरे हैं. ये गाना यूट्यूब पर 18,007,103 व्यूज बटोर चुका है. यानी इस गाने को 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने की सबसे खास बात हैं सुधीक्षा झा... उनकी खूबसूरत अदाएं सभी को दीवाना बना रही हैं. यहां देखें इस भोजपुरी गाने का धमाकेदार वीडियो-
बता दें की इस भोजपुरी गाने को Manish Dancing Dude ने कोरियोग्राफ किया है. सुधीक्षा झा... इस गाने में साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही है. खेसारी के साथ उनकी केमस्ट्री दिल जीतने वाली है. इस गीत को राज यादव ने लिखा है. आर्या शर्मा ने इस गाने को म्यूजिक दिया है. इसके अलावा सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस गाने को खेसारी लाल यादव ने खुशबी तिवारी के साथ मिलकर गाया है.
.
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri film, Bhojpuri News, Bhojpuri Song, Entertainment, Khesari lal, Khesari lal yadav