भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) पिछले कुछ दिनों से पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ विवादों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों कलाकारों के फैंस एक-दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं. इसी बीच अब खेसारी का एक जिम में वर्कआउट (Khesari lal yadav Workout Video) करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद एक्टर के एक फैन ने पवन सिंह (Pawan Singh) पर तंज कसा और कहा कि ‘हीरो बनने के लिए पेट नहीं बल्कि बॉडी बनानी होती है.’
दरअसल, खेसारी का जिम में वर्कआउट करते हुए वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि सॉन्ग ‘रोमांटिक राजा’ (Romantic Raja) की सिंगर शिप्रा गोयल (Shipra goyal) के साथ खेसारी ने इंस्टाग्राम (Khesari lal yadav Instagram) पर शेयर किया है और इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने फैंस को गाने को ढेर सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा है. उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘रोमांटिक राजा और फनटास्टिक राधा को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद… आप सभी को ढेर सारा प्यार.’ वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि खेसारी जमकर पसीना बहा रहे हैं और एक्सरसाइज कर रहे हैं. उन्हें इस तरह से लगनशील होकर एक्सरसाइज करते देख उनके एक फैन ने पवन सिंह पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘गजब कोई तो पवन सिंह को समझाए हीरो बनने के लिए पेट नहीं बॉडी बनानी पड़ती है.’
इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बस आपसे एक गुजारिश है कि जब आफ लाइव आते हैं तो पवन सिंह के बारे में अच्छा-अच्छा बोलते रहते हैं. मगर वो आपका कभी नाम भी नहीं लेते तो हमको ये बात अच्छी नहीं लगती है भइया. इसलिए प्लीज आप भी मत लिया करो जब कोई इज्जत करे तो किया करो वरना कोई बात नहीं.’ इसके अलावा कुछ खेसारी फैंस उनके इस काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं और ढेर सारा प्यार जता रहे हैं. एक्टर के वीडियो को खबर बनाए जाने तक करीब 50 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
View this post on Instagram
दरअसल, इस मामले की शुरुआत तब हुई जब पवन सिंह (Khesari lal yadav-Pawan Singh) ने पटना के एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए खेसारी लाल यादव को निशाने पर ले लिया था. उन्होंने कहा था कि ‘कुछ लोग अकड़ में रहते हैं और 5 हजार में कहीं भी गाना गाते हैं.’ एक्टर ने खुद की तुलना फलदार पेड़ से करते हुए कहा कि ‘हम कुछ नहीं बोलेंगे. बस गाना गाकर ही जवाब देंगे. आज कोई यहां जा रहा है, कोई वहां. अरे जिसको जहां जाना है जाय, हम तो वहां कब का काम कर चुके हैं.’ इसके बाद से दोनों ही कलाकारों के बीच सोशल वॉर छिड़ गई और दोनों एक-दूसरे पर पलटवार किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Khesari lal yadav, Khesari lal yadav video, Pawan singh