होम /न्यूज /मनोरंजन /भोजपुरी की मर्दानी बनी खेसारी की हीरोइन, 'अवैध' कामों पर चलेगा IPS यामिनी सिंह का डंडा, वायरल हुआ लुक

भोजपुरी की मर्दानी बनी खेसारी की हीरोइन, 'अवैध' कामों पर चलेगा IPS यामिनी सिंह का डंडा, वायरल हुआ लुक

भोजपुरी की मर्दानी बनी खेसारी की हीरोइन, 'अवैध' कामों पर चलेगा IPS यामिनी सिंह का डंडा

भोजपुरी की मर्दानी बनी खेसारी की हीरोइन, 'अवैध' कामों पर चलेगा IPS यामिनी सिंह का डंडा

yamini singh IPS look: भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह (yamini singh) का IPS वाला लुक वायरल हो रहा है. इसमें वो खाकी वर्दी ...अधिक पढ़ें

आपने बॉलीवुड में तो रानी मुखर्जी (rani mukharji) का ‘मर्दानी’ वाला लुक और अंदाज दोनों ही देखा है. मर्दानी के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया था. इसी कड़ी में अब भोजपुरी में कुछ ऐसी ही फिल्म आ रही है, जिसमें आपको एक्ट्रेस का मर्दानी वाला लुक देखने के लिए मिलने वाला है. भोजपुरी की मर्दानी वाले लुक में कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस यामिनी सिंह (yamini singh) नजर आने वाली हैं. उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. यामिनी को खाकी लुक में देखा जा सकता है. वो IPS की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं.

दरअसल, यामिनी सिंह अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘अवैध’ में नजर आने वाली हैं. इसमें वो एक पुलिस की भूमिका में ‘अवैध’ कारोबार करने वाले लोगों पर कहर बनकर बरसाने वाली हैं. इस फिल्म का निर्माण राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है, जिसके निर्देशक नीरज-रणधीर और निर्माता आदित्य कुमार झा हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) भी नजर आने वाले हैं. इसकी शूटिंग जोर-शोर से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में चल रही है.

yamini singh becomes IPS look going viral 2

फिल्म से सामने आए फोटो में यामिनी सिंह के पुलिस के किरदार को महिला सशक्तिकरण की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है. यामिनी सिंह अब तक के अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक किरदार को बड़े पर्दे पर जिया है, लेकिन पहली बार लेडी कॉप की भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस भूमिका उनका स्वैग भी लाजवाब नजर आ रहा है. इसको लेकर यामिनी सिंह ने कहा कि ‘मैं अच्छे किरदारों की भूखी हूं. मुझे किरदार ऑफर किया गया तो मुझे लगा कि मेरे लिए इसमें बहुत सारी संभावनाएं हैं और मैंने इसे तुरंत एक्सेप्ट कर लिया. अभी हम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. यह फिल्म दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने वाली है. मुझे यह पूरा विश्वास है. इसके लिए हम अपना हंड्रेड परसेंट दे रहे हैं.’

खेसारी लाल को लेकर क्या बोलीं यामिनी?
यामिनी ने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर कहा कि ‘वो अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं और उनके साथ स्क्रीन शेयर करके बहुत कुछ सीखने को मिला है.’ गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘अवैध’ की कहानी संवाद और पटकथा प्रवीन चंद्र और अभिषेक चौहान ने मिलकर लिखी है. फिल्म में खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह के अलावा अपर्णा मल्लिक, देव सिंह, सुबोध सेठ, समर्थ चतुर्वेदी, मनीष आनंद और अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Tags: Bhojpuri, Yamini Singh

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें