होम /न्यूज /मनोरंजन /Viral Video: हरियाणवीं गाने पर इस भाभी ने मचाया गदर, सपना चौधरी को दे रहीं टक्कर; घायल कर देंगे लटके-झटके!

Viral Video: हरियाणवीं गाने पर इस भाभी ने मचाया गदर, सपना चौधरी को दे रहीं टक्कर; घायल कर देंगे लटके-झटके!

Viral Video: इस भाभी ने घर की छत पर मचाया गदर, सपना चौधरी को दे रही टक्कर

Viral Video: इस भाभी ने घर की छत पर मचाया गदर, सपना चौधरी को दे रही टक्कर

girl Dance video viral on Internet: सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने शानदार डांस ...अधिक पढ़ें

Ladki ka Dance video viral: सोशल मीडिया का क्रेज बच्चों से लेकर बड़ों तक पर चढ़ा हुआ है. उसमें सबसे ज्यादा वीडियो बनाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़ा हुआ है. हर दिन किसी ना किसी का कोई ना कोई डांस वीडियो वायरल (Ladki ka Dance Video) होता रहता है. इसी बीच अब एक भाभी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिनका डांस देख आप भी अपनी कमर हिलाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. वो सपना चौधरी के जैसे ही अपने डांस मूव्स दिखा रही हैं. सपना को महिलाएं खूब फॉलो करती हैं. उनके डांस मूव्स का कोई तोड़ नहीं है. ऐसे में अब घर की छत पर भाभी ने धमाल ही मचा दिया है. उनका डांस जोश से भरा हुआ है.

सपना चौधरी को टीवी शो ‘बिग बॉस’ से पॉपुलैरिटी मिली है. उनके सोशल मीडिया पर ढेरों फैन फॉलोइंग है. उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो जब किसी इवेंट में आती हैं तो बवाल ही मचा जाती हैं. लोग उनके डांस को काफी पसंद करते हैं. इसी बीच भाभी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो घर की छत पर जमकर डांस मूव्स दिखा रही हैं. वो लहंगा और चोली में कमाल के डांस मूव्स दिखा रही हैं. वो फुल एनर्जी के साथ डांस मूव्स दिखा रही हैं. सपना चौधरी को भी टक्कर दे रही हैं.

" isDesktop="true" id="5286719" >

" isDesktop="true" id="5286719" >

भाभी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उनका हॉट डांस मूव्स दिखने के लिए मिल रहा है. उनकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. वो लहंगा-चोली में नजर आ रही हैं. वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि वो गाना ‘चुन्नी में चुन्नी’ पर शानदार मू्व्स दिखा रही हैं. घर की छत पर भाभी ने स्लो मूव भी दिखाए हैं. गाने का वीडियो नीलू मौर्य के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. नेटिजन्स पर इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो में इसे दो मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Tags: Bhojpuri, Viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें