Pawan Singh Holi Song: रिलीज होते ही वायरल हुआ पवन सिंह का Bhojpuri गाना 'लहँगवा लस लस करता'

भोजपुरी सुपरस्टार (Bhojpuri Superstar) पवन सिंह (Pawan Singh) का HOLI पर नया गाना रिलीज हुआ है, जिसके बोल 'लहँगवा लस लस करता (Lahangwa Las Las Karta)' है. रिलीज होते ही यह गाना वायरल हो गया.
- News18Hindi
- Last Updated: February 12, 2021, 9:48 AM IST
Lahangwa Las Las Karta|लहँगवा लस लस करता | भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh Bhojpuri) इन दिनों जौनपुर में अपनी फिल्म 'मेरा भारत महान (Mera Bharat Mahan)' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच होली पर उनका नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल 'लहँगवा लस लस करता' है, जो लोगों की जुबां पर छा सकते हैं. आज ही सुबह 6 बजे रिलीज हुआ है.
इस गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड (World Wide Records) ने जारी किया है, जो खूब वायरल हो रही है. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) के अपोजिट नीलम गिरी (Neelam Giri) हैं. गाने का म्यूजिक बहुत जबर्दस्त है, जिसे छोटे बाबा ने सजाया है. वहीं, इस गाने को अरुण बिहारी ने लिखा है, जबकि डायरेक्ट रवि पंडित ने किया है. महज 2 घंटे के अंदर इस गाने को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए थे.
जानिए क्या कह रहे हैं लोग
गाने को सुन चुके ज्यादातर लोगों को यह पसंद आ रहा है. अपने कमेंट में लोग इस गाने की तारीफ कर रहे हैं. गुड्डु कुमार नाम के यूजर ने लिखा है कि यह गाना बवाल है. वहीं, आरा जिला एंटरटेनमेंट नाम के यूजर ने लिखा है कि गाने में पावर स्टार पवन सिंह ने आरा जिले का पावर दिखाया है. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भोजपुरी के एकमात्र बादशाह पवन सिंह हैं. आप भी देखें ये वीडियो...
इस गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड (World Wide Records) ने जारी किया है, जो खूब वायरल हो रही है. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) के अपोजिट नीलम गिरी (Neelam Giri) हैं. गाने का म्यूजिक बहुत जबर्दस्त है, जिसे छोटे बाबा ने सजाया है. वहीं, इस गाने को अरुण बिहारी ने लिखा है, जबकि डायरेक्ट रवि पंडित ने किया है. महज 2 घंटे के अंदर इस गाने को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए थे.
गाने को सुन चुके ज्यादातर लोगों को यह पसंद आ रहा है. अपने कमेंट में लोग इस गाने की तारीफ कर रहे हैं. गुड्डु कुमार नाम के यूजर ने लिखा है कि यह गाना बवाल है. वहीं, आरा जिला एंटरटेनमेंट नाम के यूजर ने लिखा है कि गाने में पावर स्टार पवन सिंह ने आरा जिले का पावर दिखाया है. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भोजपुरी के एकमात्र बादशाह पवन सिंह हैं. आप भी देखें ये वीडियो...