भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद (BJP MP) मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) दिल्ली में छठ (Chhath Puja) ना मनाने के सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उन्हें इस दौरान चोट लग गई थी और वो सफरदजंग अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. जहां एक्टर घायल हुए और अस्पताल में उनका चल रहा था वहीं, उनका सोशल मीडिया पर उनके आलोचक मजाक उड़ाने से पीछे नहीं रहे. लोग उन्हें ‘रिंक्किया के पापा’ कहकर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
दरअसल, मनोज तिवारी की सोशल मीडिया पर अस्पताल से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उनके सिर पर पट्टी और गले पर नेक बेल्ट लगाए हुए देखा जा सकता है. उनकी इसी फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं और ये वायरल भी हो रही है. एक्टर की तस्वीर को शेयर करने के साथ ही वो मजाक उड़ाते हुए पोस्ट कर रहे हैं, ‘वोट जुटावले के चक्कर में लाईका खूब पीटायल बा!’.
Meanwhile @ArariaRjd has very interesting observation on @ManojTiwariMP ‘Injury’.#Delhi #bhojpuritwitter #ManojTiwari https://t.co/XUxm4ek6fl pic.twitter.com/lA4IIpOrvg
— Arvind Chauhan (@Arv_Ind_Chauhan) October 12, 2021
After killing our farmers, Mr #ManojTiwari wants to celebrate chatt pooja?? Shame on you.
— Arvind Singh (@arysingh2) October 13, 2021
दूसरे ने लिखा, ‘मंगरुआ बिमार बाऽ दिल्ली मोहल्ला क्लिनिक तैयार बा’. तीसरे ने लिखा, ‘रिंकिया के पापा के बुरा समाचार बा, आज फिर भैया के पड़ी बहुत मार बा.’ चौथे ने लिखा, ‘मोहल्ला क्लिनिक में सफल नसबंदी ऑपरेशन के बाद ख़ुशी के मारे चहक रहे डॉक्टर और मरीज़.’ एक अन्य ने उनके अस्पताल में एडमिट होने को लेकर भी सवाल किया, ‘सवाल ये है कि मनोज तिवारी को चोट सिर में लगी है, तो फिर यूरोलॉजी (मूत्र विज्ञान विभाग) में भर्ती क्यों हो गए हैं?’ मनोज तिवारी को चोट लगने के बाद लोग सोशल मीडिया पर ऐसे ही जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
वोट जुटावले के चक्कर में लाईका खूब पीटायल बा! #ManojTiwari pic.twitter.com/wIhxYYmoFc
— Madhubala Gaur (@gaur_madhubala) October 12, 2021
मंगरुआ बिमार बाऽ दिल्ली मोहल्ला क्लिनिक तैयार बा
#ManojTiwaripic.twitter.com/SsbWfhzIBg— Rohit kumar (@Bui_kranti) October 12, 2021
मनोज तिवारी राजनीति से पहले भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उन्हें इंडस्ट्री में ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ (Sasura Bada Paisawala) के लिए जाना जाता है. उनकी ये सुपरहिट फिल्म रही थी. इसमें उनके अपोजिट रानी चटर्जी (Rani chatterjee) ने लीड रोल प्ले किया था. मनोज की इस मूवी से रानी में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
दादी से बताय दिहा..
मंगरुआ पेलल गवा…— Pragath Shukla (@PragathShukla) October 12, 2021
दिल्ली पुलिस से मार खाने के बाद मनोज तिवारी अपनी हालत अपनी पत्नी से बताते हुए।।
Meanwhile #ManojTiwari pic.twitter.com/Lu8l9Crg0T— Fizza Rizvi (@72FizzaRizvi) October 12, 2021
रिंकिया के पापा के बुरा समाचार बा,
आज फिर भैया के पड़ी बहुत मार बा।#मनोजतिवारी #मनोज_तिवारी #ManojTiwari pic.twitter.com/AIReaWmXCG— Arif Majeed Rn (@ArifMajeedRn) October 12, 2021
मोहला क्लिनिक में सफल नसबंदी ऑपरेशन के बाद ख़ुशी के मारे चहक रहे डॉक्टर और मरीज़ #ManojTiwari pic.twitter.com/FBT6e1MT8g
— फ़ाइटर चाचा (@007kamlesh) October 12, 2021
मनोज तिवारी जी गाय का गोबर काम नही आया। इलाज तो अस्पताल में ही करवा रहे हो। #GodiMedia #ManojTiwari pic.twitter.com/gKjG2g2iHN
— Manoj Joshi (@ManojJo22684351) October 12, 2021
इसके अलावा अगर मनोज तिवारी की अन्य फिल्मों की बात की जाए तो इसमें ‘देवरा भईल दीवाना’, ‘गंगा’, ‘धरती कहे पुकार के’, ‘जीना तेरी गली में’, ‘भोले शंकर’ और ‘जनम जनम के साथ’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. बता दें कि मनोज एक्टर होने के साथ-साथ एक सिंगर भी हैं. उन्होंने बतौर गायक अपने करियर की शुरुआत की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri Cinema, Manoj tiwari, Manoj Tiwari BJP