मनोज तिवारी से पवन सिंह तक, दो शादियां रचा चुके ये भोजपुरी स्टार
सिनेमा की चकाचौंध भरी इस दुनिया में जोड़ियों बनती और बिगड़ती रहती हैं. कई बार तो एक्टर्स अपने को-एक्टर्स को भी दिल दे बैठते हैं. कइयों का शादी से पहले ब्रेकअप होता तो कई शादी के कुछ समय के बाद तलाक लेते हैं वहीं, कुछ की जोड़ियों सालों साल चलती हैं. आपने बॉलीवुड और साउथ में देखा और सुना की इस स्टार ने दूसरी शादी कर ली है. ऐसे में आपको भोजपुरी के उन कलाकारों के बारे में बता रहे हैं, जो पहचान के मोहताज नहीं हैं और उन्होंने एक नहीं दो-दो शादियां रचाई है. ऐसे में आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से स्टार्स के नाम शामिल हैं…?
मनोज तिवारी
इस लिस्ट में भोजपुरी के दमदार एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी का नाम पहले नंबर पर है. क्योंकि वो इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर हैं. 52 साल की उम्र में वो दो शादियां कर चुके हैं. एक्टर ने पहले शादी रानी तिवारी से साल 1999 में किया था. इनसे उनकी एक बेटी ऋति हैं. वहां, कोरोना काल में 49 साल की उम्र में मनोज ने दूसरी शादी सुरभि तिवारी से की थी. इनसे उनकी दो बेटियां हैं. सुरभि उनकी ही तरह पेशे से एक सिंगर हैं.
पवन सिंह
भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपने दो शादियां की है और कथित तौर से तीन. अगर उनकी ऑफिशयल शादी की बात की जाए तो उन्होंने पहली शादी नीलम देवी से 2014 में की थी. इसके एक साल बाद 2015 में उन्होंने सुसाइड कर लिया था. इसके बाद एक्टर ने 2018 में ज्योति सिंह (Jyoti Singh) से दूसरी शादी की थी. अब उनसे भी रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है. दोनों तलाक को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने पवन सिंह समेत ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसमें मारपीट से लेकर गर्भपात करने तक के आरोप लगाए थे. गौरतलब है कि कथित तौर पर पवन की पहली शादी रीना रानी से हुई थी, जो कि भोजपुरी की एक्ट्रेस हैं.
यश कुमार
भोजपुरी स्टार एक्टर यश कुमार (Yash kumar) ने भी दो शादियां की है. पहली उन्होंने इंडस्ट्री की हॉट केक से की थी. दोनों की इस शादी से एक बेटी अदिति सिंह हैं. लेकिन शादीशुदा होकर वो भोजपुरी की लूलिया निधी झा (Nidhi jha) को दिल दे बैठे थे. दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप रहे थे. इनकी शादी पिछले साल मई में हुई थी. दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री सोशल मीडिया पर देखने के लिए मिलती रहती है. इन्हें काफी पसंद किया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri, Manoj tiwari, Pawan singh, Yash kumar