भोजपुरी में MMS वायरल (MMS girl) होने के बाद से रातों रात लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने प्राइवेट वीडियो से तहलका मचा दिया था. अब वो अपने प्राइवेट वीडियो से नहीं बल्कि डांस वीडियो से धमाल मचा रही हैं. इसमें वो फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa: the Rise) में सामंथा के आइटम नंबर ‘Oo Antava Oo’ पर शानदार और सेक्सी डांस स्टेप्स दिखा रही हैं. इसमें उनके मूव्स देख आप हिल जाएंगे. देखिए…
MMS गर्ल के नाम से फेमस हीरोइन त्रिशाकर ने अपने डांस वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनका डांस देख हर कोई दांत तले उंगली दबा रहा है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो अपने कोरियोग्राफर के साथ फिल्म ‘पुष्पा’ के आइटम नंबर (Pushpa Item Number) ‘Oo Antava Oo’ पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखा रही हैं. मूवी में ये गाना एक्ट्रेस सामंथा पर फिल्माया गया था और त्रिशाकर उन्हें टक्कर दे रही हैं. एक्ट्रेस साड़ी में अपनी सिजलिंग अदाओं के साथ बिजली गिरा दी है. उनके डांस स्टेप्स से तो नजरें भी हटा पाना मुश्किल है. 30 सेकंड का ये वीडियो धमाकेदार है. इसमें उनके डांस को देख एक शख्स फिदा हो गया और कहा कि ‘कोरियोग्राफर से अच्छा डांस तो आप खुद कर रही हो.’ इसे फैंस खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. वीडियो वायरल हो रहा है.
Me with choreographer on set💃 #Trishakarmadhu pic.twitter.com/CGijp5LBC4
— Trisha Kar Madhu (@TrishakarMadhu) January 19, 2022
वायरल हो चुका है त्रिशा का प्राइवेट वीडियो
त्रिशाकर मधु का प्राइवेट वीडियो (Trishakar Madhu private Video) वायरल हो चुका है. उनके इस वीडियो ने चारों तरफ पूरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. वायरल हुए वीडियो में एक्ट्रेस को अपने बॉयफ्रेंड के साथ इंटीमेट देखा गया था. लोगों ने इसके लिए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. यहां तक कि लोगों ने गालियां भी दी थी. सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म से त्रिशाकर के वीडियो (Trishakar Madhu video) को शेयर किया जा रहा था. त्रिशा ने इसके लिए फेसबुक पर लाइव आकर अपनी बात भी रखी थी और इसके लिए माफी मांगते हुए एक्ट्रेस ने लोगों से अपील की थी कि उनके वीडियो को शेयर ना किया जाए और उसे डिलीट कर दिया जाए.
ऑफर हो चुकी है पहली लीड भोजपुरी फिल्म
प्राइवेट वीडियो वायरल होने के बाद त्रिशाकर मधु को पहली भोजपुरी फिल्म (Trishakar Madhu Bhojpuri Film) ‘नमक हराम’ (Namak Haraam) ऑफर हुई थी. इसमें वो बतौर लीड हीरोइन पहली बार बड़े पर्दे पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी. इसमें वो एक्टर और सिंगर आशी तिवारी के साथ दिखेंगी. वो फिल्म में एक खूंखार विलेन की भूमिका में होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri Actresses, Samantha akkineni, Trishakar madhu