भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के फिटेनस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) और अभिनेत्री पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) की कुछ इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस करते नज़र आ रहे हैं. ये सारी तस्वीरें यूपी की सड़कों की हैं, जहां दोनों एक दूसरे के बाहों में डालते हुए देखे जा सकते हैं. दरअसल, ये सारी तस्वीरें मशहूर कॉमेडियन मनोज टाइगर (Manoj Tiger) निर्देशित फ़िल्म ‘मझधार’ के सेट की है, जिसकी शूटिंग जोर शोर से इन दिनों लखनऊ और उन्नाव रोड पर चल रही है.
क्लासिक फिल्म है विक्रांत- पाखी की मझदार
फिल्म ‘मझधार’ का निर्माण निर्माता मिनी लाइव और मनोज टाइगर कर रहे हैं. मनोज टाइगर की पहचान बेहद संजीदा कलाकार की रही है, जो इस फ़िल्म में कैमरे के पीछे से अपनी निर्देशन कला को प्रस्तुत कर रहे हैं. वे कहते हैं कि ‘यह फ़िल्म क्लासिक है और जो तस्वीरें वायरल है, वो रोमांस सीक्वेंस भरपूर हैं. कहानी तो अभी ओपन नहीं कर सकते, लेकिन ये जरूर कहूंगा कि फ़िल्म बेहतरीन है. हमारी कंपनी मिनी लाइव का प्रयास है कि हम अच्छे और क्वालिटी बेस्ड फिल्में लेकर आएं. इस क्रम में मिनी लाइव आने वाले दिनों में मई से पहले 8 से 10 फिल्मों का निर्माण करेगी. हम लोग बहुत अलग विषय पर फिल्में बना रहे हैं.’
एड फिल्में बनाने वाले कर रहे मझदार का निर्माण
मनोज ने आगे कहा कि ‘आलोक मेरा सगा छोटा भाई है और उनके साथ मिलकर मैं इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहा हूं. आलोक का बैकग्राउंड एड फिल्मों का है जिसने तमाम विज्ञापन किए हैं. वे हमारे एडिटर एड फिल्मों से हैं, जिसमें जयकांत भी हैं और फिरोज खान कैमरा कर रहे हैं. कुछ लखनऊ के लोकल एक्टर को भी हमने अपनी फिल्म में मौका दिया है. कहानी हमने लिखी है, संगीत मुन्ना दुबे का है और गीत राजेश मिश्रा और कवि जी ने लिखे हैं. हमारी फ़िल्म में कुणाल सिंह,पाखी हेगड़े, सुशील सिंह, विक्रांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri Cinema, Bhojpuri Film Industry, Monalisa