अक्षरा सिंह
भोजपुरी जगत में नवरात्रि में देवी भजनों की धूम रहती है. जहां खेसारी लाल यादव देवी मां के जागरण में भक्ति गीतों से समां बांधते हैं वहीं पवन सिंह के देवी गीत सबसे ज्यादा सुने जाते हैं. ऐसे में पवन सिंह के नाम का एक देवी भजन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
भोजपुरी एल्बम 'दुलार देवी मैया के' का देवी गीत 'पवन सिंह का भजन बजा के' अक्षरा सिंह ने गाया है. नवरात्रि में इस देवी भजन को यूट्यूब पर तकरीबन 4 करोड़ बार देखा जा चुका है. इस भजन में पवन सिंह नहीं नजर आए हैं लेकिन पवन सिंह के नाम पर इस भजन के बोल हैं और अक्षरा सिंह ने इस पर परफॉर्म किया है.
वहीं इसके अलावा पवन सिंह के और भी भजन सोशल मीडिया पर इस नवरात्रि काफी वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक भजन 'ललकी चुनरिया ओढ़ के' यूट्यूब पर 4 करोड़ बार देखा गया. यहां देखिए भोजपुरी देवी गीत पवन सिंह का भजन बजा के...
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshara singh, Bhojpuri, Bhojpuri Cinema, Entertainment, Youtube