भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले एक्टर (Bhojpuri Singer) खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) अपनी अदायगी और बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में नवरात्रि आने से पहले ही उनके एक से बढ़कर एक भक्ति गाने रिलीज किए जा रहे हैं. इसी बीच अब एक्टर का नया गाना ‘माथा पे दुपट्टा धS के नाचो सनम’ (Maatha Pe Dupatta Dha Ke Nacho Sanam) रिलीज कर दिया गया है. इसमें वो एक्ट्रेस अनिशा पांडेय (Anisha Pandey) संग थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
भोजपुरी भक्ति गीत (Bhojpuri Bhakti geet) ‘माथा पे दुपट्टा धS के नाचो सनम’ के वीडियो को आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस गाने में दोनों ही कलाकारों का डांस देखते ही बन रहा है. वीडियो में खेसारी माता की चुनरी ओढ़े ट्रेडिशनल लुक में दिख रहे हैं. वहीं, अनिशा भी सूट-सलवार में किसी से कम नहीं दिख रही हैं. वीडियो को बेहद ही भव्य तरीके से फिल्माया गया है. इस गाने का भव्य नजारा और दोनों कलाकारों का डांस जान फूंक रहे है साथ ही इनके बीच की कैमिस्ट्री और नोकझोंक दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. म्यूजिक वीडियो में देख सकते हैं देवी मां की चौकी बड़े ही भव्य तरीके से सजाई गई है. इसे रिलीज किए जाने के महज कुछ ही देर में 8 लाख व्यूज मिल चुके हैं और इतना ही नहीं करीब 60 हजार तो लाइक्स भी मिल चुके हैं.
गाना ‘माथा पे दुपट्टा धS के नाचो सनम’ को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी बेहतरीन गायिकी से सजाया है. इसके लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर श्याम सुंदर हैं. वीडियो का डायरेक्शन रवि पंडित ने किया है. रवि अपनी इसी कलाकारी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने निर्देशन का काम कमाल का किया हुआ है. इसके साथ ही रितिक आरा ने गाने को कोरियोग्राफ किया है. रितिक की कोरियोग्राफी दर्शकों को तो दीवाना ही बना देती है. वीडियो को प्रोड्यूस मनोज मिश्रा ने किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Khesari lal yadav, Khesari lal yadav new song, Khesari Lal Yadav viral song