भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की चुलबुली अदाकारा नीलम गिरी (Neelam giri) म्यूजिक वीडियो से लेकर फिल्मों तक अपनी मनमोहक अदायगी से ऑडियंस का दिल जीत लेती हैं. अक्सर उनकी शानदार अदाकारी से सजे गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से रिलीज होते रहते हैं, जो कि काफी हिट और पॉपुलर होते हैं. इसी कड़ी में अब उनका एक और गाना शामिल हो गया है, जिसके बोल- ‘फिनायल पीके मर जाईब’ (Finayal Pee Ke Mar Jaib) हैं. इस गाने को सिंगर खुशबू तिवारी केटी (Khushbu Tiwari KT) ने बड़ी ही खूबसूरती से गाया है.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘फिनायल पीके मर जाईब’ (Finayal Pee Ke Mar Jaib) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इसके वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि इसमें एक्ट्रेस अपने सास और ननद से परेशान होकर अपने पति से शिकायत कर रही हैं कि ‘सासु ननद मारे हैं रोजाना ताना के ये ना तुम घर बना रहे हो बहाना ऐसे करोगे तो कुछ कर जाएंगे के ए राजा जी तोहरो होके पीके फिनायल मर जाईब हो.’ नीलम गिरी सॉन्ग में फिनायल पीके मारने की धमकी दे रही हैं. गाने को बड़े ही मजेदार ढंग से दर्शकों के समक्ष पेश किया गया है. इसमें दिखाया गया है कि हर घर में कैसे नई नवेली दुल्हन को सास ननद परेशान करती हैं. महिला इस सॉन्ग से खुद को कनेक्ट किए बिना नहीं रह पाएंगी.
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से प्रस्तुत सॉन्ग ‘फिनायल पीके मर जाईब’ (Finayal Pee Ke Mar Jaib) के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर खुशबू तिवारी केटी, लिरिक्स यादव राज, म्यूजिक शंकर सिंह हैं. डायरेक्शन का काम आर्यन देव ने संभाला है. कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, डीओपी राजेश राठौर और रवि राठौर, एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि नीलम गिरी का गाना ‘राजा जी खून कईदा’ म्यूजिक लिस्ट में टॉप 10 में शामिल है. उनका गाना ‘पुष्पा’ के गानों को टक्कर दे रहा है.
यह भी पढ़ें- Nidhi Jha ने होने वाले पति Yash Kumar के लिए कही दिल की बात, शादी से पहले लिखा, ‘मैं तुम्हारी और तुम…’
यह भी पढ़ें- आ गया Samar Singh-Shilpi Raj का बवाल भोजपुरी होली सॉन्ग ‘डाला रंग चोली में’, श्वेता महारा ने दिखाए लटके-झटके
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri gaana, Bhojpuri songs, Neelam giri