Bhojpuri Song: बवाल है नीलकमल सिंह का हिप हॉप भोजपुरी सॉन्ग 'हिरोइन'
भोजपुरी एक्टर और सिंगर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) का हर गाने में नया अंदाज देखने के लिए मिलता है. उनका कोई भी गाना आता है तो उसे रिलीज होने में टाइम नहीं लगता है. वो सृष्टि के साथ-साथ नई-नई हीरोइनों संग जमकर रोमांस करते हैं. ऐसे में अब उनका एक्ट्रेस संजना मिश्रा (Sanjana Mishra) के साथ नया वीडियो सॉन्ग जारी किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस ने कमाल के और बोल्ड अंदाज दिखाए हैं. इस गाने के बोल ‘हीरोइन’ (Heroine) हैं. हिप हॉप स्टाइल में फिल्माए गए इस गाने को लोग खूब इन्जॉय कर रहे हैं.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘हीरोइन’ (Heroine) के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस संजना मिश्रा अपने कमाल के डांस मूव्स से एक्टर समेत हर किसी को घायल कर रही हैं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गाने में एक्टर अपनी को-एक्ट्रेस के स्टाइल के बारे में बात कर रहे हैं. इस गाने का इससे पहले मोशन पोस्टर और शॉर्ट वीडियो जारी किया गया था, जिसके बाद लोग इसका काफी इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अब रिलीज के साथ ही सभी का इंतजार खत्म हो गया है. गाने के वीडियो को कुछ ही देर में एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
गाना ‘हीरोइन’ (Heroine) को नीलकमल सिंह ने गाया है और उनकी आवाज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को संजना मिश्रा पर फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे हैं और म्यूजिक सोनू पंजाबी ने दिया है. वीडियो डायरेक्टर बिभांशु तिवारी हैं. इस गाने को कोरियोग्राफ विक्रम राजपूत ने किया है. प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा का है.
इससे पहले एक्टर का जोया खान के साथ सिजलिंग वीडियो ‘कमाई बहाईला पानी’ में रिलीज किया गया था, जो कि इंटरनेट पर छाया हुआ था. लोगों ने इस पर ढेर सारा प्यार लुटाया था. इसके साथ ही इसमें ‘तोहार चुम्मा हs टॉनिक’ का वीडियो एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी के साथ जारी किया गया था. उसे भी ढेरों व्यूज और लाइक्स मिले थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri, Neelkamal Singh