Arvind Akela Kallu | Shilpi Raj ~ज़िन्दगी बन गए हो तुम | Zindagi Ban Gaye Ho Tum | #Video | #Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में ऐसे तमाम गाने हैं जो बॉलीवुड से लिए गए हैं और उन्हें रीमेक बनाकर नए अंदाज में पेश किया गया है. चूंकि भोजपुरी इंडस्ट्री म्यूजिक एल्बम्स पर ज्यादा फोकस करती है. कई मेकर्स गानों के शानदार पिक्चराइजेशन के लिए मोटी रकम इनवेस्ट करने लगे हैं और कई सॉन्ग को शूटिंग तो विदेशों में भी होने लगी है. बदलते वक्त के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में एक नये ट्रेंड की शुरूआत हो चुकी है. इस ट्रेंड के चलते बॉलीवुड गानों (Bollywood Songs) को कॉपी कर भोजपुरी वर्जन में ढाला रा रहा है.
Khesari और Pawan singh के बाद कल्लू ने बनाया बॉलीवुड का रीमेक
इनमें पवन सिंह का लूट गए’ इमरान हाश्मी के सुपरहिट गाना के भोजपुरी रीमेक है. पिछले साल के अंत में उन्होंने खुद्दार फिल्म के ‘तुमसा कोई प्यारा नहीं’ को भी हिंदी गाने से भोजपुरी में बनाया था. वहीं खेसारी का ‘परदेसिया’ गाना भी बॉलीवुड गाने से लिया गया है और अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) नया गाना लेकर आए हैं जो हिंदी सॉन्ग का रीमेक है.
पसंद किया जा रहा जिंदगी बन गए हो का भोजपुरी वर्जन
हाल ही में अरविंद अकेला कल्लू ने ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) के साथ मिलकर अपना नया गाना जिंदगी बन गए हो तुम को लॉन्च किया है जो काफी पसंद किया जा रहा है. भोजपुरी का ये नया गाना काफी पसंद किया जा रहा है जिसे सिर्फ 2 दिन में ही 21 लाख यानी 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 4 हजार से ज्यादा यूजर्स इस पर कमेंट कर चुके हैं. ये सॉन्ग यूट्यूब के अलावा ओटीटी पर भी सुना जा सकता है जिसमें कल्लू महिमा सिंह के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं.
‘जिंदगी बन गए हो तुम’ गाना हिंदी फिल्म कसूर के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग का भोजपुरी वर्जन है. इसके ओरिजनल गाने को आफताब शिवदसानी और लीजा रे थीं और इसे उदित नारायण ने अलका याग्निक के साथ मिलकर गायाा था. जबकि इसके भोजपुरी गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने गाया भी है और उन्हीं पर ये फिल्माया गया है जिसमें महिमा सिंह और शिल्पी राज ने उनका साथ दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arvind Akela Kallu, Bhojpuri