होम /न्यूज /मनोरंजन /'पतली कमरिया' से 'रजईया बालम' तक, 5 भोजपुरी गानें जिन्होंने खूब उड़ाया गर्दा, इंस्टाग्राम पर धड़ाधड़ बनती हैं रील्स

'पतली कमरिया' से 'रजईया बालम' तक, 5 भोजपुरी गानें जिन्होंने खूब उड़ाया गर्दा, इंस्टाग्राम पर धड़ाधड़ बनती हैं रील्स

भोजपुरी गानों पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब रील्स बनाते हैं.

भोजपुरी गानों पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब रील्स बनाते हैं.

भोजपुरी फिल्मों के गानों का खुमार लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है. आलम यह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बनने वाली ...अधिक पढ़ें

हॉलीवुड में टॉम क्रूज और बॉलीवुड में शाहरुख खान का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. साउथ में रजनीकांत हर किसी के दिल में बसते हैं, लेकिन इन सबसे परे एक ऐसी इंडस्ट्री और भी है, जो दर्शकों के दिल में अपना अलग स्थान रखती है. यह इंडस्ट्री है भोजपुरी सिनेमा. भोजपुरी फिल्मों के गानों का खुमार लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है. आलम यह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बनने वाली हर एक-दूसरी रील्स भोजपुरी गाना और डायलॉग पर बनती है. भारत के ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी भोजपुरी गानों पर रील्स बना रहे हैं.

1- इनमें सबसे पहला नंबर आता है भोजपुरी गीत ‘पतली कमरिया’ इस गाने पर बनने वाली रील्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. पॉपुलर क्रिएटर किली पॉल और नीमा पॉल ने भी इस गाने की हुक लाइन पर रील बनाई है.

" isDesktop="true" id="5685581" >

लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में ‘पतली कमरिया’ गाना भोजपुरी कलाकार अंजू कुसमी और राज कुसमी का है. इस गाने की हुक लाइन पतली कमरिया मोरी ही सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.

2- भोजपुरी इंडस्ट्री का जो गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है वह है ‘हमार जिला खाली ठोकेला’. इस गाने पर भी सोशल मीडिया यूजर्स खूब रील्स बना रहे हैं.

" isDesktop="true" id="5685581" >

इस गाने का मतलब भी आपको बताते हैं. इसका मतलब है, ‘बाकी सारे जिले केवल बातें ही करते हैं और हमारा जिला सीधा गोली मार देता है.’ इस गाने में पूर्वी उत्तर प्रदेश का भौकाली अंदाज दिखाया गया है.

3- भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को तो आप जानते ही होंगे. इनका गाना ‘करेजवा करेला धका धक’ इस समय सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है. इस गाने पर तमाम क्रिएटर्स ने रील्स बनाई है.

" isDesktop="true" id="5685581" >

4- भोजपुरी कलाकार समर सिंह और शिल्पी राज का गाना ‘रजईया बालम’ इंस्टाग्राम रील्स में काफी पॉपुलर हो रहा है. इस गाने में एक पत्नी अपनी पति से नाराज हो जाती है और पति उसको मनाता दिखता है. गजब की बात यह है कि रील्स में भी पति अपनी पत्नियों को मनाते दिखाई दे रहे हैं.

" isDesktop="true" id="5685581" >

5- इसके बाद जिस भोजपुरी गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है वह गाना प्रियंका सिंह का है ‘राजाऊ के राज में लाज कैसन’.

" isDesktop="true" id="5685581" >

गाने पर पति-पत्नी के बीच का ही संवाद है और इस गाने पर तमाम लोग रील्स बना रहे हैं.

Tags: Bhojpuri, Bhojpuri gaana

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें