भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) पिछले दिनों अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक को लेकर खबरों में बने हुए थे. ज्योति ने भी एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसी बीच उनका नाम एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha) के साथ जुड़ा था. अब ऐसे में उनकी पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की फोटोज सामने आई है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि अभिनेत्री उनके साथ रोमांटिक और कोजी नजर आ रहे हैं. मगर, सोशल मीडिया यूजर्स को आकांक्षा (Akanksha Dubey-Pawan Singh) का पवन के साथ रोमांटिक होने पसंद नहीं आया और वो इनके रिश्ते पर सवाल उठाने के साथ-साथ ट्रोल भी कर रहे हैं.
पवन सिंह के साथ रोमांटिक फोटो (Pawan Singh Romantic Photos) एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने इंस्टाग्राम (Akanksha Dubey Instagram) पर शेयर की है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो एक्टर के गले लगी हुई हैं और दोनों ही साथ में कोजी हुए नजर आ रहे हैं. इसमें दोनों के बीच जबरदस्त रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. फोटोज को शेयर करने के साथ ही आकांक्षा (Akanksha Dubey-Pawan Singh First Films) ने लिखा, ‘फर्स्ट फिल्म पावर स्टार पवन सिंह के साथ’. उनकी ये तस्वीरें काठमांडु, नेपाल की है. इनकी तस्वीरों को 48 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और सोशल मीडिया यूजर्स को इनका रोमांटिक पोज पसंद नहीं आया. लोग उन्हें ट्रोल कर रही हैं.
एक यूजर ने लिखा, ‘खत्म टाटा गुड बाय’. दूसरे ने इनके रिश्ते पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’. तीसरे ने लिखे, ‘कुछ तो गड़बड़ है दया पिक देख के लग रहा है’. इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शादी कर लो दोनों’. इसी तरह से लोग उनकी फोटोज पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं, कुछ फैंस भी हैं, जो इनकी जोड़ी को साथ में देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं.
अगर, पवन सिंह के वर्कफ्रंट (Pawan Singh Upcoming Films) की बात की जाए तो हाल ही में उनकी पहली वेब सीरीज ‘प्रपंच’ (Prapanch) रिलीज की गई है. इसमें एक्टर का ऐक्शन अवतार देखने के लिए मिला था. इसमें उनकी एक्टिंग की भी खूब सराहना की गई थी. इसके अलावा एक्टर अपकमिंग फिल्म ‘हर हर गंगे’ (Har Har Gange) की शूटिंग हाल ही में कर रहे थे. इसकी शूटिंग बनारस में की गई है. अब वो एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Actress, Pawan singh, Pawan singh photos