'Hari Hari Odhani' में फेम पवन सिंह संग छा गई ये एक्ट्रेस, मिले 55 मिलियन व्यूज
#Power Star #Pawan Singh का पॉवरफुल #VIDEO | हरी हरी ओढ़नी | Ft. #Dimpal Singh | Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्मों के पवारस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) हालिया रिलीज भोजपुरी गाना ‘हरी हरी ओढ़नी’ (Hari Hari Odhani) Youtube पिछले 3 वीक से Youtube पर गदर मचाए हुए. दर्शकों को पावर स्टार का ये सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है और इसके वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. ये भोजपुरी गाना कई रिकॉर्ड तोड़ तेजी से व्यूज बटोर रहा है और वीडियो में एक्ट्रेस के तीखे तेवर को लेकर लोग इसे बार- बार देख रहे हैं. गाने में वे कमरतोड़ डांस करती देखी जा सकती हैं.
‘हरी हरी ओढ़नी’ में पवन सिंह की भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह (Dimple Singh) के साथ जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri gaana) के वीडियो को डीआरएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया था और तीन वीक में इसे 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके वीडियो में एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस लुक से पावर स्टार को इंप्रेस करती देखी जा सकती है जबकि पवन सिंह रॉकिंग अंदाज में दिखते हैं. इसमें एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन कमाल के हैं और दिलकश अंदाज भी काबिल-ए- तारीफ है. इस म्यूजिक वीडियो का पिक्सराइजेशन भी शानदार है.
इसे पावर स्टार ने भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव (Pawan Singh & Anupama Yadav) के साथ मिलकर तैयार किया है. 4 नवंबर को रिलीज हुए इस गाने को एक माह के भीतर ही 55 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. इससे पहले पवन सिंह का ‘मोबाइल के जमाना में भेजलु हs चिट्ठी’ (Mobile Ke Jamana Me Bhejalu Ha Chithhi) रिलीज हुआ था और ये सॉन्ग भोजपुरी फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ का है.
हमार स्वाभिमान के अलावा पवन सिंह वीडियो में पवन सिंह भोजपुरी फिल्म ‘कइसे हो जाला प्यार’ (Kaise Ho Jala Pyar) में भी नजर आ रहे हैं जिसका हाल ही में एवेरेस्ट भोजपुरी चैनल के ऑफिसियल चैनल से ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. 3 मिनट 21 सेकंड के इस ट्रेलर में पवन सिंह एक बॉक्सर के अंदाज में एंट्री मारते है उसके बाद उनकी और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की प्यारी सी लव स्टोरी जो कॉलेज लाइफ में शुरू होती है वो दर्शायी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri superstar pawan singh, Pawan singh