मुंबई. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और मोनालिसा (Monalisa) एक हिट भोजपुरी जोड़ी है, जो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के चर्चित ये स्टार आए दिन अपने भोजपुरी वीडियो सॉन्ग से फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. इस जोड़ी का एक भोजपुरी गाना 'गोदिया में हमरा के उठाली' (Godiya Mein Hamra Ke Utha Li) का वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को अपना दीवाना बना रही है.
इस रोमांटिक भोजपुरी सॉन्ग को पवन सिंह और कल्पना ने मिलकर गाया है. गाने के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक राजेश गुप्ता ने दिया है. ये गाना भोजपुरी फिल्म 'सईया जी दिलवा मांगेला' का है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर इसे 1,642,630 व्यूज मिल चुके हैं.
यहां देखें भोजपुरी गाना-
बता दें कि पवन सिंह की जोड़ी यूं तो अक्षरा सिंह के साथ सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, जिस फिल्म या गाने में ये दोनों साथ दिखाई दे जाते हैं, उसे पहले से ही हिट मान लिया जाता है. ब्रेकअप के बाद से पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी तो नहीं दिखी है लेकिन मोनालिसा के साथ धमाकेदार रोमांटिक वीडियो देकर पवन सिंह ने साबित कर दिया है कि वो इंडस्ट्री के रोमांस किंग हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri songs, Monalisa, Pawan Singh Actor
FIRST PUBLISHED : September 24, 2020, 06:09 IST