Pawan Singh और payal Dev का नया गाना 'करंट' (Current) वीडियो.
भोजपुरी के पावरस्टार कहे जाने वाले एक्टर (Bhojpuri Actor) पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. फैंस उन्हें ‘लॉलीपॉप लागेलु’ (lollypop Lagelu) सिंगर के नाम से भी जानते हैं. अब वो एक बार फिर से बॉलीवुड की प्लेबैक पायल देव के साथ धमाकेदार गाना लेकर आए हैं. इस गाने के बोल हैं ‘करंट’ (Current). इस गाने को वीडियो रिलीज किया जा चुका है. इसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस (South Actress) राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) भी ‘बिजुरिया’ गिराते हुए नजर आ रही हैं.
पायल देव और पवन सिंह (Payal Dev And Pawan Singh) की आवाज में गाना ‘करंट’ में हिंदी और भोजपुरिया टोन लोगों को काफी पसंद आ रही है. गाने को बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है. इसकी शूटिंग आउटडोर की गई है. इसके साथ ही इसमें रैप को भी शामिल किया गया है. पायल देव और पवन सिंह की आवाज में ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इसका वीडियो वायरल भी हो रहा है. वहीं, साउथ एक्ट्रेस राय लक्ष्मी ने भी इसमें खूबसूरती का जलवा बिखेरा है. इसमें उनकी बोल्ड अदाएं (Raai Laxmi Bold look) लोगों को दिल जीत रही हैं.
गाना (Pawan Singh Current Song) ‘करंट’ के वीडियो को अपनी धुन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर रिलीज किया गया है. इसे रिलीज किए जाने के कुछ ही देर में ढाई लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स भी. जहां गाने क पवन सिंह और पायल देव ने अपनी बेहतरीन गायिकी से सजाया है. वहीं, इसमें रैप मोहसिन शेख ने दिया है और म्यूजिक पायल देव का है. गाने के लिरिक्स मोहसिन शेख और पायल देव ने लिखे हैं म्यूजिक प्रोड्यूसर आदित्य देव हैं.
यह भी पढ़ें: धोनी की Ex गर्लफ्रेंड Raai Laxmi का व्हाइट बिकिनी में दिखा बोल्ड लुक, जल्द ही Pawan Singh संग मचाएंगी धमाल!
बता दें कि पायल देव और पवन सिंह ने इससे पहले हिंदी सॉन्ग (Hindi Song) ‘बारिश बन जाना’ (Baarish Ban Jana) का भोजपुरी वर्जन गाया था. इसे भी दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला था. गाना कई दिनों तक यूट्यूब (Youtube Video) पर ट्रैंड करता रहा था और नए आयाम स्थापित किए थे. लोगों ने ‘बारिश बन जाना’ पर खूब रील वीडियो भी बनाए थे, जो कि सोशल मीडिया पर चारों तरफ छाए रहे थे. उनके गानों को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस गाने को हिना खान पर फिल्माया गया था.
यह भी पढ़ें: Baarish Bhojpuri Version:जबरदस्त है पायल देव के गाने ‘बारिश बन जाना’ का भोजपुरी वर्जन, वीडियो आते ही हुआ वायरल
.
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri actors, Pawan singh, Pawan singh new song, Payal dev
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा