पवन सिंह और अक्षरा सिंह
नवरात्रि के पावन पर्व पर भोजपुरी जगत में एक से बढ़कर एक देवी गीत रिलीज किए जा रहे हैं. जहां एक तरफ जगह-जगह देवी मां की मूर्तियों की स्थापना और पूजा-अर्चना जोरों शोरों से शुरू हो चुकी है, वहीं इस पावन माहौल में देवी भजनों की भी धूम है. ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह का एक भजन यूट्यूब पर रिकॉर्डतोड़ देखा जा रहा है.
भोजपुरी एल्बम 'दुलार देवी मैय्या के' का भजन 'ललकी चुनरिया ओढ़ के', भोजपुरी जगत के सुपरस्टार पवन सिंह की आवाज़ में सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस भजन के वीडियो में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह भी मौजूद हैं. बता दें भोजपुरी सिनेमा के फैन्स के बीच ये भजन इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि YouTube पर इस भजन को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 3 करोड़ 99 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
खेसारी लाल ने झुलाया देवी मां को झूला, नवरात्रि पर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है ये VIDEO!
इसके अलावा भोजपुरी भजनों में हाल ही में आया खेसारी लाल का देवी गीत 'दुआरा जगराता होई' काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. यहां देखिए यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जा रहा पवन सिंह और अक्षरा सिंह का ये देवी गीत...
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshara singh, Bhojpuri, Bhojpuri Cinema, Bhojpuri films, Pawan Singh Actor, Youtube