भजन 'मेला घुमने अइनी' का पोस्टर (साभार : यूट्यूब)
नवरात्रि के पावन मौके पर भोजपुरी सिनेमा में अभी तक जितने भी भजन रिलीज किए गए वो सभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए और खेसारी लाल के साथ साथ पवन सिंह और अक्षरा सिंह जैसे हिट भोजपुरी सिंगर्स के फैन्स के बीच भी काफी पसंद किए गए.
मंगलवार को नवरात्रि का 7वां दिन है और दशहरा नजदीक है. ऐसे में दशहरा से पहले भोजपुरी सुपरस्टार और लोकप्रिय गायक पवन सिंह का एक देवी गीत यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है. भोजपुरी एल्बम 'मेरी मां' का देवी भजन 'मेला घुमे अइनी', पवन पवन सिंह के साथ साथ प्रियंका सिंह ने भी गाया है. यूट्यूब पर इस ऑडियो गीत को महज़ एक हफ्ते में 23 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये देवी गीत पवन सिंह के अन्य भजनों की तरह ही काफी ज्यादा हिट रहेगा.
माता की भक्ति में लीन हुए भोजपुरी स्टार, यूट्यूब पर लाखों लोग सुन रहे हैं ये नवरात्रि भजन
वहीं इसके अलावा भोजपुरी हीरोइन और सिंगर अक्षरा सिंह का पावन माह नवरात्र में आया एक गीत काफी ज्यादा देखा जा रहा है. महज 3 दिन के अन्दर इस वीडियो को 13 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. यहां देखें पवन सिंह का दशहरा स्पेशल गीत...
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshara singh, Bhojpuri, Bhojpuri Cinema, Pawan Singh Actor, Youtube