पवन सिंह
भोजपुरी सिनेमा में सुपरस्टार पवन सिंह की फ़िल्में सुपर डुपर हिट रहती हैं. पवन सिंह न सिर्फ एक्टर बल्कि सिंगर के तौर पर भी अपने फैन्स के लिए नए नए गाने रिलीज करते ही रहते हैं. हाल ही में नवरात्र के पावन पर्व पर पवन सिंह के कई देवी गीत रिलीज हुए जोकि काफी पॉपुलर भी हुए.
भोजपुरी भजन में पवन सिंह के ऐसे कई सारे भजन हैं जो सोशल मीडिया पर छाए ही रहते हैं. ऐसे में पवन का एक भोजपुरी देवी गीत 'मन भावे मैय्या की चुनरिया' काफी ज्यादा पॉपुलर है. ये भजन, धार्मिक गीतों के 'लागल बा दरबार मैय्या के' नाम के एल्बम में मौजूद है. हालांकि ये भजन यूट्यूब पर साल 2014 में अपलोड किया गया था लेकिन पवन सिंह की फैन फॉलोइंग के चलते ये भजन आज भी काफी ज्यादा सुना जाता है.
गुस्से में अक्षरा सिंह ने उठा ली देवी मां की तलवार, नवरात्रि में VIRAL हो रहा है ये वीडियो
वहीं इसके अलावा भोजपुरी एल्बम 'मेरी मां' का देवी भजन 'मेला घुमे अइनी', भी काफी पसंद किया जा रहा है. ये भजन पवन सिंह के साथ साथ प्रियंका सिंह ने भी गाया है. यूट्यूब पर इस ऑडियो गीत को महज़ एक हफ्ते में 23 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके थे. यहां देखिए भोजपुरी देवी गीत 'मन भावे मैय्या की चुनरिया'...
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Cinema, Bhojpuri films, Pawan Singh Actor, Youtube