दुल्हन बनीं पवन सिंह Ex गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह, वायरल हुआ ब्राइडल लुक वाला VIDEO, पिंक लहंगे में दिखी बेहद खूबसूरत
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों में सक्रिय हैं. वे अपने सिंगिंग हुनर के जरिए कई अवॉर्ड्स हासिल कर चुकी हैं. उन्हें एक्शन ड्रामा ‘तबादाला’, राजनीतिक ड्रामा ‘सरकार राज’ और एक्शन रोमांस ‘सत्या’ जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. वे भोजपुरी सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. अक्षरा सिंह न सिर्फ अपने गानों और फिल्मों में अभिनय को लेकर चर्चा में रहती हैं बल्कि वे अपनी रील्स वीडियो से भी फैंस का अटेंशन लेती हैं. हाल ही में उन्होंने ब्राइडल लुक वाला एक रील वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बेहद अट्रैक्टिव दिख रही हैं.
वायरल हुआ अक्षरा सिंह का ब्राइडल लुक
अक्षरा सिंह का ब्राइडल लुक (Akshara Singh Bridal Look) वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. क्लिप में अभिनेत्री एक शानदार दुल्हन के गेटअप में दिख रही हैं और उनकी स्माइल नेटिजन्स का दिल जीत रही है. पिंक कलर के लहंगे में अभिनेत्री गजब ढा रही हैं. हाथों में लगी मेहंदी और हैवी ज्वैलरी उनके लुक को आकर्षक बना रहे हैं. मांग टीका और सुर्ख लाल रंग की चूड़ियां उनके सुदंर रूप को संवार रही हैं. अभिनेत्री का ये अवतार बेहद दिलचस्प है जिसे उनके फैंस बार-बार निहार रहे हैं.
करण खन्ना संग बोल्ड सीन कर ट्रोल और ब्राइड बनकर बटोर रहीं तारीफें
चूंकि अभी शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में अक्षरा सिंह ने भी लोगों को अपने ब्राइडल लुक से रूबरू कराया है. उनका ट्रेडिशनल अवतार देखते ही बनता है और इसमें उनका निखार दोगुना नजर आ रहा है. अक्षरा का ये वीडियो उस कितने झूठे गाने के बाद बाद आया है जिसके लिए वे ट्रोल्स के निशाने पर हैं, क्योंकि उस गाने में अभिनेत्री ने टीवी अभिनेता करण खन्ना के साथ बेहद इंटीमेट सीन्स किए हैं और उनका ये अंदाज फैंस को जरा भी रास नहीं आया. हालांकि, भोजपुरी सिनेमा की लेडी स्टार दुल्हन बनकर खूब तारीफें बटोर रही हैं. उनके ब्राइडल लुक को देख एक यूजर ने लिखा, परम सुंदरी तो एक ने उनके इस रूप को देसी कयामत ढाने वाला बताया. इसे देखने के बाद हर कोई उन्हें शादी करने को कह रहा है तो वहीं एक ने लिखा, मेरे पास एक ही दिल है कितने बार चुराओगी.
View this post on Instagram
इन फिल्मों के लिए जानी जाती हैं अक्षरा सिंह
बात अगर वर्कफ्रंट को लेकर करें तो अक्षरा सिंह ने 2010 की एक्शन ड्रामा सत्यमेव जयते में रवि किशन के साथ अभिनय की शुरुआत की थी. वे बाद में 2011 के पारिवारिक नाटक प्राण जाए पर वचन ना जाए में दिखाई दी. वे 2016 के रोमांटिक ड्रामा ए बलमा बिहार वाला में खेसारी लाल यादव के साथ और 2017 एक्शन ड्रामा सत्य, तबादला, मां तुझे सलाम में पवन सिंह के साथ नजर आईं. फिल्मों के अलावा अक्षरा सिंह पहली बार 2015 में जी टीवी पर काला टीका और सेवा वाली बहू पर हिंदी टेलीविजन में दिखाई दीं. सिंह ने बाद में सोनी टीवी पर ऐतिहासिक शो पोरस के लिए भारतीय पौराणिक महाकाव्य सूर्यपुत्र कर्ण और कदिका में गांधारी की भूमिका निभाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshara singh, Akshara Singh South Bhojpurini, Bhojpuri