भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इस साल अपने फैंस की होली को और रंगीन करने वाले हैं. दरअसल कुछ ही दिनों पहले उन्होंने कहा था कि वो संगीतकार सलीम सुलेमान (Salim Sulaiman) के साथ मिलकर एक धमाका करने वाले हैं. आज उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि वो धमाका क्या होने वाला है. पवन ने वीडियो में बताया कि वो सलीम सुलेमान के साथ एक धमाकेदार होली का गाना (Pawan Singh Holi Song ) तैयार कर रहे हैं. गाने का टायटल है ‘बबुनी तेरे रंग में’.. उन्होंने बताया कि इस होली गीत की शूटिंग चल रही है, जिसमें उनके साथ ‘आश्रम’ फेम त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) भी नजर आने वाली हैं. वीडियो में उनके साथ सलीम सुलेमान भी दिखाई दिए. बता दें ये पवन सिंह का दूसरा होली सॉन्ग है, जिसमें बॉलीवुड के कलाकार भी शामिल हैं.
View this post on Instagram
पिछले साल भी होली पर उनका एक गाना ‘कमरिया हिला रही है’ आया था, जिसमें उन्होंने पायल देव के साथ मिलकर खूब मस्ती की थी. उस गाने में उनके साथ सुपर डांसर लॉरेन गुटबिल नजर आई थीं, लेकिन इस होली पवन के साथ त्रिधा चौधरी नजर आएगीं.
पवन सिंह ने सलीम सुलेमान के साथ आने वाले इस गाने को लेकर कहा कि इस बार होली में चमत्कार होने वाला है. हम सलीम सुलेमान के साथ मिलकर ‘बबुनी तेरे रंग में’ कर रहे हैं. यह गाना होली के मौके पर रिलीज होगा. इसकी शूटिंग हम जोर शोर से कर रहे हैं. आप सभी से इतना कहना है कि हमेशा की तरह इस गाने को भी भरपूर प्यार दीजिए और हिट बनाइए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri superstar pawan singh, Pawan singh new song, Pawan singh photos