उनके धमाकेदार गानों की लिस्ट में अब ये गाना ‘दिल के दरदिया’ भी जुड़ चुका है
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पावर स्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) अपने हर गाने से धमाल मचा देते हैं. इन दिनों उनके एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने रिलीज हुए हैं जो खूब वायरल हो रहे हैं. अब पवन सिंह का नया गाना ‘दिल के दरदिया’ (Dil Ke Daradiya) रिलीज हुआ और रिलीज के साथ ही चर्चा में आ गया है. इस गाने ने कुछ ही घंटे में हजारों व्यूज हासिल कर लिए हैं. इस वीडियो सॉन्ग को वेव म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर रिलीज किया है. पवन सिंह की फैन फॉलोईंग काफी अच्छी है.
फैंस उनके गानों को आते ही वायरल कर देते हैं. उनके गानों की दीवानगी ऐसी है कि कोई भी गाना देखते ही दखते मिलियन क्लब में शामिल हो जाता है. इस गाने से भी यही उम्मीद की जा रही है. उनके धमाकेदार गानों की लिस्ट में अब ये गाना ‘दिल के दरदिया’ भी जुड़ चुका है. इस गाने में पवन सिंह के साथ अंजना सिंह भी दिखाई दे रही हैं. लोग इस गाने को खूब प्यार दे रहे हैं, तभी इसके व्यूज रिकॉर्ड मीटर पर तेजी से बढ़ रहे हैं.
हाल ही में पवन सिंह का एक और गाना ‘आरा में दोबारा’ (Ara Me Dobara) रिलीज हुआ था और रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था. इस गाने ने कुछ ही घंटे में 2 मिलियन व्यूज के रिकॉर्ड को पार कर लिया था, जो अब 6 मिलियन हो चुका है. खबर लिखे जाने तक इसे 6,255,090 लोग देख चुके हैं. इस सॉन्ग को मां अम्मा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर रिलीज किया था. इसी के साथ उनका गाना ‘दिल के दरदिया’ भी अब ट्रेंड कर रहा है. पवन सिंह की फैन फॉलोईंग का सबूत इस बार फिर देखने को मिला, जब फैंस ने उनके गाने को आते ही वायरल कर दिया. यही कारण है कि वो इंडस्ट्री की हिट मशीन कहे जाते हैं और अब तो वो भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में भी कदम रख चुके हैं. आने वाले दिनों में वो कई बॉलीवुड गानों में नजर आने वाले हैं, जिसपर काम चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri Song, Pawan singh, Youtube