नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा पवन सिंह का 'Pudina Ae Hasina 2.0' गाना
भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की पर्सनल लाइफ में भले ही दूसरी पत्नी ज्योति सिंह संग विवाद रहे हों लेकिन प्रोफेशनल करियर के तौर पर उनका ये साल शानदार रहा है. शुरुआत से लेकर अंतिम महीने तक उनके कई गानों ने ताबड़तोड़ व्यूज बटोरे हैं. हाल ही में उनका नया गाना ‘पुदीना ऐ हसीना’ (Pudina Ae Hasina 2.0) रिलीज हुआ था जो यूट्यूब पर धमाल ही मचा रहा है. उनके नए वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं और इसने 5 दिन में करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘पुदीना ऐ हसीना’ (Pudina Ae Hasina 2.0) के वीडियो को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की ओर से 29 नवंबर 2022 को जारी किया गया है. इसके वीडियो में वे अपनी ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड की किसी दूसरे शख्स से शादी की खबर सुन टेंशन में दिखते हैं. गाने में पावर स्टार के साथ अभिनेता रवि पंडित भी होते हैं जिसके साथ वे गर्लफ्रेंड से मिलने का प्लान बनाते हैं और एक बार फिर से ठेले पर पुदीना बेचने निकलते हैं ताकि इस बहाने अपने प्रेमिका से मिल सकें.
पवन के गाने ‘पुदीना’ को 5 दिन में 1.7 करोड़ से यूजर्स देख चुके हैं और ये नबंर एक पर ट्रेंड कर रहा है. गाना ‘पुदीना ऐ हसीना 2.0’ को पवन सिंह और शिल्पी राज (Pawan Singh-Shilpi Raj Songs) ने गाया है. दोनों की गायिकी में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. पवन की एक्टिंग भी कमाल की है. वीडियो को पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस स्वीटी सुपारी और रवि पंडित पर फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास और पियूश राय ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं. वीडियो का निर्देशन रवि पंडित ने किया है. कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं.
पवन सिंह का ‘हरी हरी ओढ़नी’ भी गर्दा उड़ा रहा है जिसमें उनकी एक्ट्रेस डिंपल सिंह (Dimple Singh) के साथ जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri gaana) के वीडियो को डीआरएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया था और तीन वीक में इसे 6.1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके वीडियो में एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस लुक से पावर स्टार को इंप्रेस करती देखी जा सकती है जबकि पवन सिंह रॉकिंग अंदाज में दिखते हैं. इसमें एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन कमाल के हैं और दिलकश अंदाज भी काबिल-ए- तारीफ है. इस म्यूजिक वीडियो का पिक्सराइजेशन भी शानदार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri superstar pawan singh, Pawan singh new song
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!