अपनी दिल छू लेनी वाली आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के एक नए गाने ने धमाल मचा दिया है. यह गाना है ‘तुमसा कोई प्यारा’, (Tumsa koi Pyara) जो अभी यूट्यूब पर नम्बर 3 पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 6 मिलियन लोग देख चुके हैं और यह तेजी से वायरल भी हो रहा है. पवन का यह गाना गोविंदा और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की फ़िल्म खुद्दार के सुपर हिट गीत ‘तुमसा कोई प्यारा’ (Tumsa koi pyara Bhojpuri version) का भोजपुरी वर्जन है, जो टिप्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.
इसे पवन ने इसे प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) के साथ मिलकर गया है लेकिन इसके हिंदी गाने को कुमार सानू और अलका याग्निक ने आवाज दी थी.
गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह और लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास का है जबकि इसके ओरिजनल गाने में म्यूजिक अनु मलिक और लिरिक्स राहत इंदौरी का था. इस गाने में पवन सिंह के साथ सौंदर्य शर्मा और लेखा प्रजापति नज़र आ रही हैं. आपको बता दें कि पवन सिंह इन दिनों जितना डिमांडिंग भोजपुरी में उतना ही बॉलीवुड ने उन्हें अपनाया है. यही वजह है कि वे भोजपुरी के साथ – साथ बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट लगातार दे रहे हैं और लोग उसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. उसी क्रम में टिप्स भोजपुरी की ओर से यह सुपर हिट गाना पवन लेकर आएं हैं.
वहीं दूसरी ओर पंजाबी सिंगर बादशाह के मशहूर गाने ‘पानी-पानी’ (Paani Paani) का भोजपुरी वर्जन नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. पानी-पानी के भोजपुरी वर्जन (Pani pani Bhojpuri version) को खेसारी लाल ने बादशाह और रिनि चंद्रा के साथ मिलकर बनाया है. 2 दिन पहले रिलीज हुए इस म्यूजिक एल्बम को अब तक 1 करोड़ यानी 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और अब भी लगातार ट्रेंड में हैं. वीडियो में खेसारी अपनी को-स्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ रॉकिंग अंदाज में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं बीच-बीच में बादशाह भोजपुरी में रैप करते दिखते हैं. गाने में अक्षरा भी कमाल के एक्सप्रेसन से फैंस को अट्रैक्ट कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Badshah, Bhojpuri superstar pawan singh, Khesari lal, Khesari lal yadav, Khesari lal yadav new song, Khesari lal yadav video, Pawan singh new song