होम /न्यूज /मनोरंजन /मर्दानगी पर आया पवन सिंह और खेसारी लाल का विवाद, एक्टर ने कसा तंज; कहा- हर 9 महीना पर सोहर गवा सकी ला...

मर्दानगी पर आया पवन सिंह और खेसारी लाल का विवाद, एक्टर ने कसा तंज; कहा- हर 9 महीना पर सोहर गवा सकी ला...

'हर 9 महीना पर सोहर गवा सकी ला...', खेसारी ने साधा पवन सिंह पर निशाना

'हर 9 महीना पर सोहर गवा सकी ला...', खेसारी ने साधा पवन सिंह पर निशाना

Pawan Singh Vs Khesari Lal Yadav: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) के बीच एक ...अधिक पढ़ें

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का विवाद किसी से छिपा नहीं है. दोनों के बीच जुबानी जंग पिछले काफी समय से छिड़ी हुई है. पहले इनके विवाद की वजह इनका स्टारडम था. अब धीरे-धीरे भोजपुरी स्टार्स का विवाद मर्दानगी पर भी पहुंच गया है. नए साल 2023 से ये विवाद और बढ़ गया है. अब एक इवेंट में खेसारी लाल ने पवन सिंह का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा है. उन्होंने खुद के लिए तो हर 9 महीने में सोहर गवाने की बात कही है और बिना नाम लिए पावरस्टार पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

दरअसल, शुक्रवार को खेसारी लाल यादव बक्सर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए पवन सिंह के सोहर वाले बयान का जवाब दिया है. ट्रेंडिंग स्टार ने तंज कसते हुए कहा कि ‘हम असली मर्द हईं… चाहीं त हर 9 महीना पर सोहर गवा सकी ला, उनका में दम हो त ओहूं बजवा लें… वो मर जाएंगे तो भी सोहर नहीं गवा सकते हैं’. इसके बाद तो एक्टर का ये बयान आग की तरह फैल गया. दोनों के बीच इंडस्ट्री में तगड़ा घमासान मचा हुआ है. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि दोनों स्टार्स के बीच का विवाद इतना गहरा जाएगा.

क्या है नए विवाद की जड़?
आपको याद हो कि इस साल 2023 की शुरुआत में खेसारी लाल यादव का पवन सिंह को लेकर एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने ‘अंकल’ कह दिया था. हालांकि, बाद में एक्टर ने ये भी साफ किया था कि ये बस एक मजाक है. इस पर कोई विवाद ना खड़ा किया जाए. इसके बाद पावरस्टार फैंस ने खेसारी के इस बयान को आड़े हाथों ले लिया और एक इवेंट में पवन सिंह ने खेसारी का बिना नाम लिए उन्हें ‘सउरी वाला बच्चा’ बता दिया था, जिसके बाद एक सोहर गीत भी गवाया था.

इस दौरान पावरस्टार ने बिना नाम लिए कहा था कि ‘क्या करूं भाई नहीं बोलता हूं. हमारी इंडस्ट्री में कुछ कलाकार ऐसे हैं, जिन्हें सुनकर हंसी आती है. कुछ लोग मुझे कहते हैं कि मेरी उम्र हो गई है और वो आज सउरी के घर से निकले हैं’. पवन सिंह का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. पवन फैंस ने सोशल मीडिया पर खेसारी को लेकर फनी मीम्स भी बनाए थे.

Tags: Bhojpuri, Khesari lal yadav, Pawan singh

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें