होम /न्यूज /मनोरंजन /फैंस को क्यों सता रही पवन सिंह की वाइफ की चिंता? रात के अंधेरे में दिखीं मायूस; कहा- मैं डरती नहीं...

फैंस को क्यों सता रही पवन सिंह की वाइफ की चिंता? रात के अंधेरे में दिखीं मायूस; कहा- मैं डरती नहीं...

ज्योति सिंह को सता रही पति पवन सिंह की याद? अंधेरे में दीया लिए दिखीं मायूस

ज्योति सिंह को सता रही पति पवन सिंह की याद? अंधेरे में दीया लिए दिखीं मायूस

Pawan Singh Wife Jyoti Singh Wrote Emotional Note: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) की वाइफ ज्योति सिंह (Jyoti Sing ...अधिक पढ़ें

भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी गायिकी और फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी कमाल की अदायगी ऑडियंश को खूब भाती है. वहीं, उनके गानों को ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी खूब सुने जाते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. ऐसे में जितनी चर्चा उनकी प्रोफेशनल लाइफ की रही है वहीं, पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो हैडलाइन्स में कम नहीं रहे हैं. पिछले कुछ समय से वो अपनी वाइफ को तलाक देने की वजह से काफी सुर्खियों में रहे हैं. इसी बीच अब ज्योति सिंह को लेकर फैंस ने काफी चिंता जताई है. उनकी लेटेस्ट पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें काफी मायूस देखा जा सकता है. उनकी पोस्ट वायरल हो रही है.

पवन सिंह की दूसरी वाइफ ज्योति सिंह (Pawan Singh Wife Jyoti Singh) ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट को शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो अंधेरे घर में जलते दीया के सामने बैठी हुई हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में उन्हें काफी मायूस देखा जा सकता है. इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही ज्योति सिंह ने लिखा, ‘अंधेरे से मत डरें. ये वो जगह जहां आप छुप सकते हैं’. इसके बाद तो लोगों ने कमेंट्स की झड़ी ही लगा दी है और वो उनके लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं.

ज्योति सिंह की फोटोज पर अगर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘रोने से इंसान कमजोर बनता है यह गलत है… बल्कि रो-रोकर टूटा हुआ इंसान ही सबसे मजबूत बनता है, आप हमारी प्रेरणा हैं दी. हमें आप पर गर्व है आप हमेशा हंसते हुए अच्छी लगती हैं’. दूसरे ने लिखा, ‘जब हमारे पवन भइया मूव ऑन कर लिए तो फिर हम लोग भी उन्हीं के फैन हैं ना तो फिर मूव ऑन कर लो’. तीसरे ने लिखा, ‘आप बस भगवान पर भरोसा रखिए दी सब सही होगा जो आप चाहती हैं’. चौथे ने लिखा, ‘क्या हुआ भाभी जी आप इतना सैड क्यों हैं’. उनकी पोस्ट को 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

पवन सिंह-ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद
पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी साल 2018 में हुई थी. अब उनकी शादी को चार साल से ज्यादा का वक्त हो गया है और अब दोनों के रिश्तों दरार आ गई है. इनका तलाक होने की कगार पर भी पहुंच गया है. ज्योति ने ससुराल पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे कि उनके साथ मारपीट और घरेलू हिंसा जैसे कई आरोप लगाए थे. उन्होंने कोर्ट में पवन सिंह से भरण-पोषण की भी मांग की थी. अब दोनों एक-दूसरे से अलग रहते हैं.

Tags: Bhojpuri, Bhojpuri superstar pawan singh

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें