अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) के सॉन्ग्स और दमदार डायलॉग्स पर लोग जमकर रील्स वीडियो बना रहे हैं और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं. इसमें तमाम सिनेमा जगत के एक्टर्स तक शामिल हैं. सामंथा (Samantha) का ‘Oo Antava Oo’ और रश्मिका का ‘सामी सामी’ (Saami Saami) काफी पॉपुलर हुआ है. ऐसे में ‘सामी सामी’ पहले मोनालिसा ने गलत डांस कर सुर्खियां बटोरी थी लोगों जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. अब एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने इस पर डांस कर खूब वाह वाही लूटी है. उनका डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
भोजपुरी की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस (Bhojpuri Fitness Freak Actress) पूनम दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘पुष्पा’ (Pushpa the Rise) के गाने ‘सामी सामी’ पर डांस (Saami Saami Dance video) मूव्स दिखाते हुए वीडियो शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उन्होंने इसमें रश्मिका को हूबहू कॉपी करने की कोशिश की है. वीडियो में एक्ट्रेस के पहनाव से लेकर डांस मूव्स तक रश्मिका के जैसे देखने के लिए मिल रहे हैं. पूनम में इस गाने का हुक स्टेप किया है. उनके डांस को तो देखकर लोग फिदा ही हैं साथ में उनकी फिटनेस (Poonam Dubey Fitness) की भी यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस अपनी चहेती की फिटनेस, डांस और एक्सप्रेशन्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इनके वीडियो पांच हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
जहां फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं, एक यूजर उन्हें हिदायत देते हुए दिखा. उसने लिखा, ‘कमर लचक जाएगी पंडिताइन’. इसके साथ ही एक फैन तो उन पर फिदा दिखा. उसने लिखा, ‘गॉर्जियस लेडी ऑन द फ्लोर… साड़ी में लगाई आग.’ लोग एक्ट्रेस को हॉट और ब्यूटीफुल भी बता रहे हैं.
View this post on Instagram
मोनालिसा हो चुकीं ‘सामी सामी’ पर ट्रोल
साउथ फिल्म ‘पुष्पा’ (South movies Pushpa) का लोगों पर भूत सवार देखा जा रहा है. लोग इसके गाने और दमदार डायलॉग्स को लेकर क्रेजी हो रहे हैं और जमकर रील्स बना रहे हैं. इस पर अब तक लाखों रील्स बन चुके हैं. पूनम से पहले मोनालिसा ने इस गाने पर डांस कर यूजर्स से खूब खरी-खोटी सुनी थी. उनसे लोगों ने उनका वीडियो तक डिलीट करने की मांग की थी. इसके साथ ही जहां लोग एक्ट्रेस के डांस की बुराई कर रहे थे वहीं, उनके पति विक्रांत की अल्लू अर्जुन को कॉपी करने के लिए तारीफ कर रहे थे. विक्रांत ने ‘श्रीवल्ली’ (srivalli) गाने पर एक्टर को कॉपी किया था और उनका शानदार स्टेप किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Poonam dubey, Rashmika Mandanna, Rashmika mandanna pics
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट
कौन हैं पलोमा? सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू- देखें PICS
विलुप्त होती गौरैया को बचाने के लिए दिल्ली में बना पहला 'गौरैया ग्राम', देखें खूबसूरत तस्वीरें