Pawan Singh | Hamaar Wala Dance | Vinay Vinayak | Khyati Sharma | Official Video | Bhojpuri Dance Hit 2019 | भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा में सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पवन सिंह की दमदार फिल्मों के चलते ही उनको लोग 'पावर स्टार' पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) भी कहते हैं. पवन सिंह की दीवानगी भोजपुरिया दर्शकों के सर चढ़कर बोलती है. इस वजह से लोग पवन सिंह के स्टाइल, उनके गाने, डायलॉग, को खूब कॉपी करते हैं. पवन सिंह का ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलू' (Lollypop Lagelu) तो इतना जबरदस्त हिट हुआ था भारत में ही नहीं, विदेशों में भी लोग इस गाने के दीवाने हो गए हैं.
'लॉलीपॉप लागेलू' की ही तरह पवन सिंह का दो साल पहले रिलीज हुआ एक गाना आज भी लोगों के बीच बहुत ही फेमस है. इस गाने का नाम है 'हमार वाला डांस' (Hamaar Wala Dance). इस सुपरहिट भोजपुरी गाने में पवन सिंह बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए थे. उनका रैपर वाला लुक खूब वायरल हुआ था. ये एक रैप सॉन्ग (Bhojpuri Rap Song) है जो सितंबर 2019 में रिलीज हुआ था. गाने को लोगों का खूब प्यार मिला था. गाने को अबतक 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खबर लिखे जाने तक गाने के 34,177,792 व्यूज हैं और दो साल बाद भी ये आंकड़े बढ़ रहे हैं.
पवन सिंह के इस सुपरहिट गाने में उनका साथ दिया है खूबसूरत एक्ट्रेस ख्याति शर्मा (Khyati Sharma) ने. ख्याति इस वीडियो सॉन्ग में बहुत हॉट लग रही हैं. उनकी अदाओं के लोग दीवाने हो चुके हैं. उनका सेक्सी अंदाज भोजपुरिया दर्शकों को इस गाने में खूब भाता है. आपको बता दें कि पवन सिंह का ये गाना सोनी म्यूजिक रीजनल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. गाने को लिखा था अनुपम पांडे ने और इसका म्यूजिक तैयार किया था विनय विनायक ने. गाने को दिलीप मिस्त्री ने कोरियोग्राफ किया है और इसका डायरेक्शन राकेश ठक्कर ने किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri Song, Bhojpuri songs, Bhojpuri superstar pawan singh, Pawan singh, Pawan singh dance, Pawan singh new song, Viral Bhojpuri Songs
FIRST PUBLISHED : April 22, 2021, 06:46 IST