भोजपुरी के ऐक्शन हीरो और चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) अपनी ऐक्शन से भरपूर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों में ऐक्शन के साथ-साथ रोमांस का भी जबरदस्त तड़का देखने के लिए मिलता है. ऐसे में अब वो दर्शकों के लिए कुछ अलग फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिससे उनका फर्स्ट लुक (Pradeep Pandey Chintu First look) रिलीज किया गया है. उनकी इस मूवी (Pradeep Pandey Chintu Upcoming Film) का नाम ‘भारत भाग्य विधाता’ (Bharat Bhagya Vidhata) है. इसकी शूटिंग अलग-अलग रमणीय स्थलों पर चल रही है. इस फिल्म में एक्टर का अलग अंदाज देखने के लिए मिलेगा.
अब प्रदीप पांडे चिंटू का फिल्म (Pradeep Pandey Chintu Bhojpuri Movies) ‘भारत भाग्य विधाता’ (Bharat Bhagya Vidhata) से फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसे एक्टर ने खुद शेयर किया है. सामने आए फोटो में उन्हें पुलिसिया अंदाज में मूछों पर ताव देते हुए देखा जा सकता है. इस फिल्म में वो अलग ही डैशिंग पुलिसवाले के अंदाज में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) भी लीड रोल में हैं. चिंटू का ये अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है. जैसे कि ‘भारत भाग्य विधाता’ के सेट से प्रदीप पांडेय चिंटू ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने पहले तिरंगा फिर फिल्म का नाम ‘भारत भाग्य विधाता’ और फिर से तिरंगा और एक हार्ट वाली इमोजी शेयर की है.
इनके इस लुक की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में चिंटू एक सशक्त पुलिसकर्मी का रोल अदा कर रहे हैं, जो अपने फर्ज के खातिर किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहता है. फिल्म के सेट से शेयर की गई तस्वीर में एक्टर को एक एंग्री यंग मैन के रूप में देखा जा सकता है. तस्वीर में उनके चेहरे के एक्सप्रेशन बता रहे हैं कि वो इस मूड में किसी की धुलाई करने जा रहे हैं. मूवी में एक्टर का ये वाला ऐक्शन अवतार देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है जब वो पुलिस बनकर दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए दिखाई देने वाले हैं. कुछ भी हो इस लुक में चिंटू कहर ढह रहे हैं. भोजपुरी फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ के निर्माता संदीप सिंह (बी4यू) एंड हाई आईक्यो है. वहीं, इसके निर्देशक अनंजय रघुराज, म्यूजिक साजन मिश्रा, डीओपी सत्यप्रकाश हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri actors, Pradeep pandey chintu