प्रमोद प्रेमी यादव का एक और भोजपुरी होली सॉन्ग '9 बजे' मचा रहा धमाल, गाना सुनकर झूमने लगेंगे आप

होली का त्योहार (Holi 2021) आने को है. इसको ध्यान में रखते हुए भोजपुरी में कई होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) रिलीज हो चुके हैं और कई जल्द ही रिलीज होंगे. इसमें पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के भी गाने शामिल हैं. इस बीच प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) के गाने भी ताबड़तोड़ रिलीज हो रहे हैं. देखें यह नया गाना...
- News18Hindi
- Last Updated: March 9, 2021, 10:33 AM IST
9 बजे | #Pramod Premi Yadav का सुपरहिट होली सॉन्ग 2021 - 9 Baje | Bhojpuri Holi Song 2021 | भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर और एक्टर प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) का भोजपुरी में एक और होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) रिलीज हो गया है. इस गाने के बोल '9 बजे (9 Baje)' है, जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh), अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu), राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) और रितेश पांडे (Ritesh Pandey) की तरह प्रमोद प्रेमी यादव के भी होली (Pramod Premi Yadav Holi Song) पर ताबड़तोड़ गाने रिलीज हो रहे हैं.
अभी तक प्रमोद प्रेमी यादव के 'बैंगन हउए जादो जी के', 'होली में बुची टोना' सहित कई होली सॉन्ग रिलीज हुए, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया. अब उनके इस नए गान '9 बजे' को भी लोग पसंद कर रहे हैं. महज 10 घंटे के अंदर इस होली सॉन्ग को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए थे. गाने को कृष्णा बेदर्दी (Krishna Bedardi) ने लिखा है और संगीत आर्या शर्मा (Arya Sharma) ने दिया है. गाने के कोरियोग्राफर विक्की माया तथा डायरेक्टर टिंकु यादव हैं.
इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यूट्यूब पर 19 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, लगभग 1 हजार कमेंट्स आ चुके हैं. कोई गीतकार कृष्णा बेदर्दी के तेजी से गाने लिखने का फैन है तो कोई प्रमोद प्रेमी के गायकी का. अजय नाम के यूजर ने अपने कमेंट में लिखा है कि कृष्णा बेदर्दी जी आप कैसे इतनी तेजी से गाना लिख लेते हैं. वहीं, रोशन नाम के यूजर ने प्रमोद प्रेमी को ट्रेंडिंग स्टार करार दिया है.
अभी तक प्रमोद प्रेमी यादव के 'बैंगन हउए जादो जी के', 'होली में बुची टोना' सहित कई होली सॉन्ग रिलीज हुए, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया. अब उनके इस नए गान '9 बजे' को भी लोग पसंद कर रहे हैं. महज 10 घंटे के अंदर इस होली सॉन्ग को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए थे. गाने को कृष्णा बेदर्दी (Krishna Bedardi) ने लिखा है और संगीत आर्या शर्मा (Arya Sharma) ने दिया है. गाने के कोरियोग्राफर विक्की माया तथा डायरेक्टर टिंकु यादव हैं.
