वीडियो को एक ही दिन में लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav), मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya) और गुरु दुबे (Guru Dubey) स्टारर फिल्म ‘रूप मेरे प्यार का’ (Roop Mere Pyar Ka) का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. मूवी रेड आई मूवी क्रिएशन के बैनर तले भव्य पैमाने पर बनाई जा रही है. 9 सितंबर को जारी किया गया भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) रूप मेरे प्यार का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर देखकर बॉलीवुड फिल्म का फील आ रहा है. वीडियो में एक से बढ़कर एक गाने और खतरनाक एक्शन सीन्स भी हैं. देखकर लग रहा है कि प्रमोद प्रेमी और मणि भट्टाचार्य की केमिस्ट्री बवाल मचाने वाली है. साथ ही नए कलाकार गुरु दुबे की एक्टिंग और उनका एक्शन देखने लायक है. दर्शकों को इसमें आकांक्षा दुबे एक अलग अंदाज में दिखने वाली हैं.
ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही भोजपुरिया दर्शकों में फिल्म को लेकर खासी उत्सुकता देखने को मिल रही हैं. फैंस वीडियो पर कमेंट कर अपने चहेते सितारों को बधाई दे रहे हैं. बता दें हाल ही में इसका फर्स्ट लुक भी लॉन्च हुआ था जिसे काफी सराहा गया था. इस फिल्म की शूटिंग गोरखपुर के लोकेशन्स पर की गई है. बता दें मूवी में लीड रोल में प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य और आकांक्षा दुबे हैं. निर्देशक दिलीप जान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रूप मेरे प्यार का’ को मनोरंजनपूर्ण और पारिवारिक फिल्म बताया जा रहा है. इसे हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया है. ताकि पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर यह फिल्म देख सकें. प्रमोद प्रेमी ने इसमें शादी में फोटोग्राफी करने वाले का किरदार निभाया है.
भोजपुरी फिल्म ‘रूप मेरे प्यार का’ के निर्माता गिरीश्वर दूबे, छायाकार व निर्देशक दिलीप जान, सह निर्मात्री दीपिका दुबे हैं. इसकी कथा पटकथा और डायलॉग्स संजय महतो ने लिखा है. संगीतकार कृष्णा बेदर्दी और अनुज तिवारी हैं. साथ ही लिरिक्स प्यारेलाल यादव कवि, कृष्णा बेदर्दी, शेखर मधुर, विनय निर्मल, विवेक और अशोक अलबेला हैं. फाइट मास्टर हीरा यादव, डीओपी जोगिंदर सिंह हुंडल पाजी हैं. फिल्म में विकास पांडेय, सुयश पांडेय, दिव्या शर्मा, राजन जी, सतीश देहाती, डॉ रमेश, संजय महतो, अनुज लाल भोजपुरिया, दीपक दीवाना, प्रदीप कुमार, रागिनी यादव, नीरज महतो जैसे कलाकार भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri film, Mani bhattacharya, Pramod Premi Yadav, Trailer