प्रवेश लाल यादव, काजल राघवानी और आदित्य ओझा के भोजपुरी गाने 'चीज कईले बाड़ू पवित्र' ने मचाया धमाल, देखें Video
प्रवेश लाल यादव, काजल राघवानी और आदित्य ओझा के भोजपुरी गाने 'चीज कईले बाड़ू पवित्र' ने मचाया धमाल, देखें Video
दिनेश लाल यादव, काजल राघवानी और आदित्य ओझा का गाना धूम मचा रहा है.
भोजपुरी (Bhojpuri) सुपरस्टार प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav), काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और आदित्य ओझा (Aditya Ojha) की भोजपुरी फिल्म 'बंसी बिरजू' (Bansi Birju) का मजेदार गाना 'चीज कईले बाड़ू पवित्र' (Chij Kaile Badu Pavitar) रिलीज हो चुका है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को मोहन राठौड़ (Mohan Rathore) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) ने गाया है.
Video| Bansi Birju | Chij Kaile Badu Pavitar |Pravesh Lal Yadav | Kajal Raghwani | Aditya Ojha | Mohan Rathore | Antra Singh Priyanka | Bhojpuri Song 2021 | भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के सुपरस्टार प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav), चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और सिनेस्टार आदित्य ओझा (Aditya Ojha) के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म 'बंसी बिरजू' (Bansi Birju) का वीडियो सॉन्ग 'चीज कईले बाड़ू पवित्र' (Chij Kaile Badu Pavitar) वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज़ किया गया है. जो रिलीज होते ही काफी वायरल हो गया है. इस गाने को मोहन राठौड़ (Mohan Rathore) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) ने गाया है. गाने के वीडियो में काजल राघवानी वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं और उन्हें रास्ते पर चलते हुए प्रवेशलाल यादव और आदित्य ओझा छेड़ते हुए मस्ती कर रहे हैं. यह गाना रोमांटिक मूड में मस्ती से भरपूर है. गाने का वीडियो काफी शानदार फिल्माया गया है.
इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार, लेखक संतोष मिश्रा और निर्देशक अजय एस झा हैं. इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. यह फ़िल्म हंसी मजाक, गीत संगीत, ऐक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपुर है. एक्टर प्रवेश लाल यादव, काजल राघवानी और आदित्य ओझा की आगामी भोजपुरी फिल्म 'बंसी बिरजू' को संतोष मिश्रा ने लिखा है, जो जुबलीस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लेखक रहे हैं.
आपको बता दें कि रियल लाइफ में भी सिनेस्टार प्रवेश लाल यादव और आदित्य ओझा बड़े अच्छे दोस्त हैं और इस फिल्म में इनकी जोड़ी 'बंसी बिरजू' के रूप में पहली बार पर्दे पर हंगामा मचाने वाली है. फिल्म में उनकी गहरी दोस्ती और धमाल काफी रोमांचक होगा, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाला होगा, क्योंकि इन दोनों के बीच एक गजब की केमिस्ट्री फिल्म के ट्रेलर में ही दिख रही है. 'बंसी बिरजू' के बीच में काजल राघवानी की धमाकेदार एंट्री गजब इंटरटेनमेंट करने वाली है.
वर्ल्डवाइड चैनल एवं जितेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'बंसी बिरजू' के निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक अजय कुमार झा, लेखक संतोष मिश्रा, संगीतकार आशीष वर्मा और छायाकार डीके शर्मा हैं. फिल्म के कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार प्रवेश लाल यादव, आदित्य ओझा, काजल राघवानी, चांदनी सिंह, सपना गिल, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, जे नीलम, अनूप अरोरा, गोपाल राय, रत्नेश बरनवाल, ब्रजेश त्रिपाठी, अमित शुक्ला, अंशुमान सिंह राजपूत, सुधा झा आदि हैं. फिल्म के गीतकार कुंदन प्रीत हैं.