अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर पुष्पा (Pushpa:The Rise) को देखने के लिए इन दिनों सिनेमाघरों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इसे सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म स्टार की एक्टिंग के बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) भी मुरीद हो चुके हैं और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ‘पुष्पा’ की सक्सेज (Pushpa Success) को इंडस्ट्री की जीत करार दिया है. फिल्म के गाने भी काफी पसंद किया जा रहे हैं लेकिन सबसे सामंथा रुथ पर फिल्माया गए आइटम सॉन्ग (Puhspa Item Song) का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस सॉन्ग पर तमाम लोग वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं और इस लिस्ट में भोजपुरी एक्ट्रेस शैलू शर्मा (Shailu Sharma) भी शामिल हो चुकी हैं.
शैलू शर्मा ने किया सामंथा के आइटम नंबर पर डांस
शैलू (Shailu Sharma) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) के स्पेशल आइटम नंबर पर थिरकती दिख रही हैं. अभिनेत्री आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंतवा..ऊ ऊ अंतवा’ पर अपने कमाल के डांस मूव्स दर्शाते देखी जा सकती हैं. इंद्रावती चौहान द्वारा गाए गए इसके ओरजिन गाने को करोड़ों लोग देख चुके हैं. वहीं दूसरे स्टार्स भी इस पर डांस कर काफी लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए शैलू को ही ले लो जो अपने बोल्ड मूव्स से चर्चा में आई हैं.
View this post on Instagram
Oo Oo Antava डांस में कमाल के एक्सप्रेशन दे रही शैलू
आइटम सॉन्ग के वीडियो में शैलू ग्रे कलर की साड़ी में झिलमिलाते ब्लाउज के साथ ड्रॉप-डेड ग्रूव करती दिख रही हैं. उन्होंने इस गाने पर में कमाल के एक्सप्रेशन दिए हैं जिसके जरिए वे फैंस का अटेंशन ले रही हैं. अपने डांस को पोस्ट करते हुए शैलू ने कई हैशटैग #ooanatavaoooanatav #tamil #telgusongs #south #pushpa @samantharuthprabhuoffl #reels #hotmodel #bold का प्रयोग किया है. शैलू के डांस और उनके परफेक्ट फिगर की खूब तारीफ हो रही है, लोग उनके हावःभाव को भी सराह रहे हैं.
View this post on Instagram
शैलू मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों में अपने यूनीक स्टाइल के डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं. वे कई फेमस एल्बमों में काम कर चुकी हैं और आखिरी बार वे भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा के साथ रोमांटिक गीत ‘प्यार में सब चलता है’ में नजर आई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allu Arjun, Rashmika Mandana, Samantha akkineni
Neha Shree Pics: 'मोटकी दुल्हनिया' बनेंगी भोजपुरी एक्ट्रेस नेहाश्री, दिखेंगी ऋषभ कश्यप गोलू के प्यार में
मिसाल: 10वीं की छात्रा ईशानी ने अपनी पॉकेट मनी से वंचित बच्चों के लिए खोली लाइब्रेरी, देखें किताबघर की तस्वीरें
PHOTOS: लखनऊ के बड़ा इमामबाड़े में भूलभुलैया का गुंबद अचानक ढहा, गाइड हुआ घायल, देखें तस्वीरें