भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा इंडस्ट्री के वायरल स्टार राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. उनके एक के बाद एक कई गाने रिलीज हो रहे हैं और ये सभी गाने धूम मचा रहे हैं. राकेश मिश्रा के गाने भोजपुरिया दर्शकों को खूब पसंद आते हैं. यही वजह है कि रिलीज होने के साथ गाने सुपरहिट साबित हो जाते हैं.
आज यानी 26 अप्रैल को राकेश मिश्रा का नया भोजपुरी गाना 'बथे कमरिया गते गते' (Bathe Kamariya Gatte Gatte) रिलीज हुआ है जिसने तहलका मचा दिया है. एक तरफ गाने में राकेश मिश्रा अपनी गायकी और अंदाज से कहर ढा रहे हैं तो दूसरी ओर गाने की हिरोइन और टिकटॉक स्टार (TikTok) माही-मनीषा (Mahi Manisha) अपनी अदाओं से आग लगा रही हैं. माही मनीषा का लुक फैंस को बहुत आकर्षिक लग रहा है. आपको बता दें कि गाने ने रिलीज होने के कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज बटोर लिए हैं. खबर लिखे जाने तक गाने के 24,430 व्यूज हैं और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है.
राकेश मिश्रा और माही मनीषा के सुपरहिट गाने 'बथे कमरिया गते गते' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आपको बता दें कि इस गाने को लिखा है सुनील सुरीला ने और इसका म्यूजिक दिया है अनिल यादव ने. ये पहली बाल नहीं है जब माही मनीषा और राकेश मिश्रा एक साथ नजर आए हैं. कुछ वक्त पहले राकेश और माही का गाना 'ए राजा बहे चईत के लहरिया' (E Raja Bahe Chait Ke Lahriya) रिलीज हुआ था जिसने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया था. रिलीज होने के साथ ही गाना वायरल हो गया था. 'बथे कमरिया गते गते' गाने कि शुरुआत वैसे तो धीमे हुई है मगर ये गाना भी राकेश मिश्रा के बाकी गानों की ही तरह तहलका मचा देगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 10:19 IST