भोजपुरी सिनेमा जगत के फेमस सिंगर (Bhojpuri Singer Rakesh Mishra) और एक्टर राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनका कोई भी गाना आता है तो वो वायरल हो जाता है. फैंस उनके गानों और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक्टर के गानों और फिल्मों में अक्सर देखा जाता रहा है कि वो रोमांटिक वीडियो सॉन्ग्स (Rakesh Mishra Romantic Video Song) खूब लेकर आते हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से उन्होंने अपना रोमांटिक गाना गाया है और इसका वीडियो जारी कर दिया गया है, जिसे दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिल रहा है. इसे दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. इसमें एक्ट्रेस ने खूब ग्लैमर का तड़का लगाया है. इस गाने के बोल ‘बोला कब देबु’ (Bola Kab Debu) है.
भोजपुरी गाना ‘बोला कब देबु’ (Bhojpuri gana Bola Kab Debu) के वीडियो को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि राकेश मिश्रा अपनी को-एक्ट्रेस राधा की अदाओं और खूबसूरती पर फिदा हो गए हैं. इसमें अभिनेत्री ने भी ग्लैमर का तड़का लगाया है. इसमें उन्हें वैस्टर्न स्टाइल में शॉर्ट्स और टी-शर्ट में देखा जा सकता है. राकेश का ये एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो (Bhojpuri Romantic Video) है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. दोनों ही कलाकारों की लव केमिस्ट्री काफी जोरदार है. इसे एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और साढ़े तीन लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं.
वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि राकेश और उनकी को-एक्ट्रेस राधा एक गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का रोल प्ले कर रहे हैं. वो उनकी अदाओं और खूबसूरती पर इस कदर फिदा हैं कि उनसे पत्नी की तरह प्यार करने के लिए कह रहे हैं. मगर एक्ट्रेस हैं कि उन्हें मना कर रही हैं. वो कहती हैं कि वो केवल दूर से ही उन्हें अपनी खूबसूरती को दिखाएंगी और एक्टर ऐसे ही ललचाते रहेंगे. इसमें दोनों ही साथ में जबरदस्त रोमांस का तड़का लगा रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस के डांस मूव्स और एक्प्रेशंस तो कमाल के हैं, जिससे नजर को हटा पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है.
अगर गाना ‘बोला कब देबु’ (Bola Kab Debu) के मेकिंग की बात की जाए तो इसे राकेश मिश्रा के साथ अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है और एक्ट्रेस राधा पर फिल्माया गया है. गाने के लिरिक्स चंदन यदुवंशी ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर छोटू रावत हैं. वीडियो को निर्देशन आर्यन देव ने किया है. इसके अलावा राकेश मिश्रा के गानों की बात की जाए तो इससे पहले उनका गाना (Rakesh Mishra Bhojpuri Songs) ‘केकर निजी भईला’ और ‘आईब ना सावनवा में’ जैसे गाने रिलीज किए जा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri singer rakesh mishra, Bhojpuri songs, Rakesh Mishra
Asia CUP 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच 3 महीने में 3 भिड़ंत, एशिया कप-टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भी!
Nayanthara Photo: पहले विदेश की धरती पर लहराया तिरंगा फिर वाइफ नयनतारा के माथे को चूम पति ने लुटाया प्यार
PHOTOS: हरियाणा की बेटी ने 15 अगस्त को माउंट एल्ब्रुस पर फहराया तिरंगा, -20 डिग्री से कम था तापमान