Rakesh Mishra का होली धमाल, ‘खेला भऊजी होली’ गाने को एक दिन में ही मिले 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज!

Rakesh Mishra का नया होली गीत वायरल
भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) ‘खेला भऊजी होली’ (Khela Bhauji Holi) गाने के गीतकार चांद जी, संगीतकार रौशन हेगड़े (मुंबई) और गायक राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) हैं. राकेश को इस गाने से भी खूब उम्मीदें हैं. उन्होंने इस गाने को फाल्गुन के रंग से सराबोर बताया है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 2, 2021, 11:45 AM IST
होली आते ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) में होली स्पेशल सॉन्ग्स (Bhojpuri Holi Song) तेजी से रिलीज हो रहे हैं. कई सिंगर्स ने होली के मौके पर गीत निकाले हैं. इन सारे सिंगर्स में राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) के होली सॉन्ग्स धमाल मचा रहे हैं. उनका नया होली गाना ‘खेला भऊजी होली’ (Khela Bhauji Holi) रिलीज होते के साथ ही खूब वायरल हो रहा है. गाना वेव म्यूजिक (Wave Music) से रिलीज हुआ है और खबर लिखने तक इस गाने को 1,416,464 व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा राकेश मिश्रा के दूसरे होली सॉन्ग्स (Rakesh Mishra Holi Song) भी इस मौके पर धमाल मचा रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे होली पर राकेश मिश्रा की गाने रिलीज करने की रफ्तार तेज हो गई है.
बता दें कि अभी हाल ही में उनका होली स्पेशल एक गाना ‘ए राजा रंग डाली ना भितरिया’ भी खूब वायरल हो रहा है और नए रिकॉर्ड की ओर अग्रसर है. इसी बीच वे अपने दूसरे होली गीत ‘खेला भऊजी होली’ को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं. गाने की शूटिंग बिहार के राजगीर में हुई हैं. इस गाने में राकेश मिश्रा और मधु की सुपर हिट जोड़ी गजब की दिख रही है. ये जोड़ी राकेश मिश्रा के सबसे पॉपुलर गाना ‘ए राजा जाई न बहरिया’ में साथ नजर आ चुकी है. इस गाने को अब तक 231,159,739 व्यूज मिल चुके हैं.
‘खेला भऊजी होली’ गाने के गीतकार चांद जी, संगीतकार रौशन हेगड़े (मुंबई) और गायक राकेश मिश्रा हैं. राकेश को इस गाने से भी खूब उम्मीदें हैं. उन्होंने इस गाने को फाल्गुन के रंग से सराबोर बताया है. गाने को मिल रही सफलता के बाद उन्होंने कहा कि इस प्यार के लिए आपका राकेश मिश्रा आपका आभारी है. उन्होंने कहा- आप यूं ही अपने भाई पर कृपा बनाये रखें.
बता दें कि अभी हाल ही में उनका होली स्पेशल एक गाना ‘ए राजा रंग डाली ना भितरिया’ भी खूब वायरल हो रहा है और नए रिकॉर्ड की ओर अग्रसर है. इसी बीच वे अपने दूसरे होली गीत ‘खेला भऊजी होली’ को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं. गाने की शूटिंग बिहार के राजगीर में हुई हैं. इस गाने में राकेश मिश्रा और मधु की सुपर हिट जोड़ी गजब की दिख रही है. ये जोड़ी राकेश मिश्रा के सबसे पॉपुलर गाना ‘ए राजा जाई न बहरिया’ में साथ नजर आ चुकी है. इस गाने को अब तक 231,159,739 व्यूज मिल चुके हैं.
