भोजपुरी के स्टार सिंगर राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का शादी के बाद पहला म्यूजिक वीडियो (Music Video) रिलीज हुआ. जिसके बोल- ‘काचा बदाम लेला’ (Kacha Badam Lela) है. एक्टर का ये गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. राकेश ने नए साल 2022 (New Year 2022) की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है. इस गाने ने उन्हें ट्रेंडिंग स्टार बना दिया है. क्योंकि उनका नया गाना यूट्यूब पर 47 मिलियन व्यूज के साथ दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. उनका वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर के देसी अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है.
भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) ‘काचा बदाम लेला’ (Kacha Badam Lela) के वीडियो को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस गाने को 29 दिसंबर के दिन रिलीज किया गया था. तब से लेकर अब तक यानी कि खबर लिखे जाने तक वीडियो को 47 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अगर ये आंकड़ा इसी तरह से बढ़ता रहा तो इसे जल्द ही 50 मिलियन व्यूज भी मिल जाएंगे. इतना ही नहीं ये गाना यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. दर्शकों को इसमें एक्टर का देसी स्टाइल काफी पसंद आ रहा है. सॉन्ग में उनके साथ डायरेक्टर रवि पंडित और टिक टॉक स्टार शिल्पी राघवानी (Tik Tok Star Shilpi Raghwani) भी नजर आ रही हैं.
वीडियो में देखने के लिए मिलता है कि राकेश बेरोजगारी से परेशान होते हैं तो रवि पंडित उन्हें काच्चा बादाम यानी की मूंगफली बेचने की सलाह देते हैं. इसके बाद दोनों साथ में गांव-गांव बेचने के लिए निकल पड़ते हैं. अपनी इसी तकलीफ को गाने के जरिए बताते हैं कि उनकी शादी नहीं हो पा रही है. फिर उनकी मुलाकात शिल्पी से होती है, जो कि एक्टर पर फिदा होती हैं. वो उनके सारे बादाम खरीद लेती हैं और बदले में सोने की चैन दे देती हैं. इसके बाद उनके घर वाले आ जाते हैं रवि पंडित की जमकर कुटाई कर देते हैं. जैसे-तैसे राकेश खुद को बचाकर वहां से भाग जाते हैं.
आपको बता दें कि वेब म्यूजिक से रिलीज गाना ‘काचा बदाम लेला’ को राकेश मिश्रा ने गाया है और सिंगर नेहा राज ने उनका साथ दिया है. इस गाने में राकेश के साथ शिल्पी राघवानी नजर आई हैं. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. लिरिक्स रजनीश चौबे का है. म्यूजिक डायरेक्टर छोटू राउत हैं. वीडियो एडिटर रवि पंडित और कोरियोग्राफर रितिक आर्या हैं. इसके अलावा बताया जा रहा है कि राकेश मिश्रा इस साल का एक और धमाकेदार वीडियो सॉन्ग लेकर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri singer rakesh mishra, Rakesh Mishra, Rakesh Mishra Bhojpuri Song, Trending Bhojpuri Songs