इस गाने को राकेश मिश्रा ने अपनी खास शैली में गाया है.
भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) और सिंगर राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) इन दिनों अपने गानों से हर जगह छाए हुए हैं. उनके सॉन्ग्स रिलीज होते ही यूट्यूब (Youtube) पर कमाल कर जाते हैं. उनकी बेहतरीन गायिकी दर्शकों का दिल जीत लेती है. स्टार सिंगर और एक्टर राकेश मिश्रा का एक और फुल टू इंटरटेनिंग गाना ‘जवान कर दी राजा जी’ (Jawan Kar Di Raja Ji) म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को राकेश मिश्रा ने अपनी खास शैली में गाया है. गाने के बोल मस्ती से भरपूर है, जो सुनने में सभी को काफी अच्छे लग रहे हैं. बता दें इस गाने का अभी सिर्फ ऑडियो रिलीज किया गया है. इसका वीडियो भी जल्द ही आने वाला है.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत ये गाना “जवान कर दी राजा जी” सुनने में काफी मधुर लग रहा है जो भोजपुरिया संगीतप्रेमियों को खूब पसंद आ रहा है. राकेश मिश्रा की मधुर आवाज में गाया हुए इस गीत को लिखा है गीतकार अंगद मंजय गछई ने और इसे संगीत से सजाया है संगीतकार एडीआर ने. वियो को कुछ ही घंटे में हजारों व्यूज मिल गए हैं.
हाल ही में राकेश का नया भोजपुरी रोमांटिक गाना (Bhojpuri Romantic gana) ‘नजरिया नs हटे’ (Najariya Na Hate) का वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया था, जिसमें एक्टर अपनी को-एक्ट्रेस के प्यार में पागल दिख रहे थे. राकेश मिश्रा का ये गाना आरएमपी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर जारी किया गया था. इसे राकेश और एक्ट्रेस पल्लवी गिरी (Pallavi giri) पर फिल्माया गया है. गाने में दोनों कलाकारों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. गाने को राकेश मिश्रा ने गाया है और अरुण बिहारी ने इसके लिरिक्स लिखे हैं.
कुछ समय पहले ही राकेश मिश्रा का गाना ‘वायरल भईलू फेसबुक प’ (Viral Bhailu Facebook pa) रिलीज किया गया था. इसमें उनके साथ त्रिशाकर मधु भी नजर आई थीं. दोनों ही कलाकार की रोमांटिक कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. त्रिशाकर का MMS (Trishakar Madhu MMS) वायरल होने के बाद उनका ये पहला वीडियो था.
.
Tags: Bhojpuri Song, Rakesh Mishra, Youtube
अनोखी शादी: साइकिल पर सवार होकर दूल्हा पहुंचा दुल्हन को लेने, साथ में थे 80 बाराती
सबकी बैंड बजाने आ गया ये धांसू फोन! 50MP कैमरा और 16GB रैम के लिए बस देने होंगे 8,799 रु, धूप में रंग भी बदलता है
The kerala story को फेक बताने वाले Tovino Thomas ने रचा इतिहास, 15 करोड़ की 2018 ने कमाए 200 करोड़, OTT पर है