VIDEO | Rakesh Mishra | छोट आटे लहँगा चोली | TrishaKar Madhu | Superhit Bhojpuri Song 2021 | वायरल सुपरस्टार के नाम से पहचाने जाने वाले राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) के नए-नए भोजपुरी गाने आए दिन रिलीज होते हैं, जो इंटरनेट पर भी धमाल मचाते हैं. हाल ही में उनका एक गाना 'बथsता करीहईया ए राजा जी' (Bathata Karihaiya ye Raja ji) के बाद अब उनका नया गाना 'छोट आटे लहँगा चोली' (Chhot Aate Lahanga Choli) गाना भी वायरल हो रहा है. इस गाने में भी भोजपुरी आइटम सेंसेशन त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu) का अंदाज बवाल है.
त्रिशाकर मधु सबसे पहले राकेश मिश्रा के 'ए राजा जाई ना बहरिया' (Ye Raja Jayi Na Bahariya) में नजर आई थीं, जो सुपरहिट गाना साबित हुआ था. इस गाने को 31 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया है. इसके बाद कई और गानों में भी दोनों साथ नजर आए. अब इस जोड़ी का नया गाना 'छोट आटे लहंगा चोली' भी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है. इस गाने को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने लिखा है, वहीं संगीत प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) ने दिया है. गाने को डायरेक्ट पंकज सोनी ने किया है.
राकेश मिश्रा के इस नए गाने को विजय लक्ष्मी हिट्स यूट्यूब चैनल ने रिलीज किया है, जिसपर 7 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस गाने को यूट्यूब पर हजारों लोगों ने लाइक किया है, वहीं राकेश मिश्रा के फैन्स ने काफी कमेंट भी किया है. आप भी देखें राकेश मिश्रा का यह शानदार गाना, जिसमें त्रिशाकर मधु का अंदाज भी काफी बोल्ड है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Rakesh Mishra, Trisha Kar Madhu
FIRST PUBLISHED : May 03, 2021, 13:52 IST