Ravi kishan ने कुम्हार की चाक पर बनाए मिट्टी के बर्तन.
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के दमदार एक्टर रवि किशन (Ravi kishan) अपनी अदायगी के साथ ही राजनीति को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. गोरखपुर (Gorakhpur) के सांसद रवि किशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चौरी चौरा (chauri chaura) की घटना पर आधारित की शूटिंग में बिजी हैं. इसकी शूटिंग गोरखपुर में की जा रही है. ऐसे में अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है. वो कुम्हार की चाक पर मिट्टी के बर्तन बनाते हुए दिख रहे हैं.
कुम्हार की चाक पर बर्तन बनाते हुए रवि किशन ने इंस्टाग्राम (Ravi kishan instagram) पर वीडियो शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो गांव के देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं और बहुत ही शानदार तरीके से मिट्टी के बर्तन गढ़ रहे हैं. हालांकि, इस दौरान वो चाक सिर्फ कुछ ही देर चला पाते हैं और बाद में वो बंद हो जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए हैं. कमेंट्स की झड़ी लगा दी है. फैंस द्वारा इनके सरहानीय काम की जमकर तारीफ की जा रही है. उनके वीडियो (Video) को अभी तक 42 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.
View this post on Instagram
एक्टर ने वीडियो (Ravi kishan Video) शेयर करने के साथ ही शानदार कैप्शन भी लिखा है, ?गोरखपुर में आज कुम्हार की चाक पर मिट्टी कार्य में जुड़ कर अपनी कल्पनाओं को स्वरूप देने की कोशिश कर रहा था. एक कठिन कार्य था, जो बिना अनुभव और भावनाओं से जुड़े नहीं हो सकता. हृदय से सम्मान.. ?? एक्टर की पोस्ट लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा, ?वो श्री कृष्ण जी का चक्र है जिसे सिर्फ कुम्हार ही चला सकते हैं सर जी और किसी के बस की बात नहीं है.? दूसरे ने लिखा, ?ऑल राउंडर मेरा बड़ा भाई.? वहीं, कइयों ने तो उन्हें भोजपुरी का शेर कहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ?जियो बाघ मेरा?.
बता दें कि रवि किशन केवल भोजपुरी में ही नहीं बल्कि वो हिंदी और साउथ सिनेमा (South Cinema) में भी काफी नाम कमा चुके हैं. उन्हें भोजपुरी का अमिताभ बच्चन कहा जाता है. एक्टर ने इन दिनों गोरखपुर में ?चौरीचौरा-1922? (chauri chaura 1922) के नाम से फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. वो इस मूवी से गोरखपुर सिटी को फिल्मसिटी का दर्जा देना चाहते हैं. इसके साथ ही पूर्वांचल के ढेरों कलाकारों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करना चाहते हैं. उनकी इस ऐतिहासिक फिल्म में पूर्वांचल के कलाकारों का मिश्रण है. फैंस को उनकी इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है.
.
Tags: Bhojpuri Cinema, Ravi Kishan, Ravi kishan movies
‘दृश्यम’ से ‘हेरा फेरी’ तक, साउथ की कॉपी हैं ये 5 फिल्में, एक्टिंग से कहानी तक सबकुछ है दमदार
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'