Ritesh Pandey ने Akshara Singh के साथ 'रहबू कूल कूल' पर मचाया तहलका, वीडियो में दिखा रोमांटिक अंदाज

(photo credit: youtube/Yashi Films)
जब भी रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का कोई नया गाना रिलीज होता है, फैंस के बीच छा जाता है. ऐसे में यूट्यूब पर उनका एक गाना इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में रितेश पांडे के साथ भोजपुरी सिनेमा की पॉप्यलुर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी नजर आ रही है.
- News18Hindi
- Last Updated: February 6, 2021, 10:41 PM IST
Nawaratan K Telawa Laga Law Rahabu Kool Kool Song: भोजपुरी सिनेमा के बेहतरीन सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) अपने अंदाज से हमेशा ही सुर्खियों में छाए रहते हैं. रितेश पांडे, भोजपुरी दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं. उनके फैन उनके किसी भी गाने को कभी मिस नहीं करते. जब भी उनका कोई नया गाना रिलीज होता है, फैंस के बीच छा जाता है. ऐसे में यूट्यूब पर उनका एक गाना इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में रितेश पांडे के साथ भोजपुरी सिनेमा की पॉप्यलुर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी नजर आ रही है.
रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के इस भोजपुरी गाने के बोल हैं 'रहबू कूल कूल' ( Nawaratan K Telawa Laga Law Rahabu Kool Kool), जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है. इस गाने में रितेश पांडे और अक्षरा सिंह के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही है, जो इनके फैंस को भी खूब पसंद आ रही है. गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
गाना भोजपुरी फिल्म 'मजनुआ' का है, जिसे रितेश पांडे और प्रिया दुबे ने मिलकर गाया है. इसके अलावा गाने के बोल शेखर मधुर ने लिखे हैं और बात करें म्यूजिक की तो इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. रितेश पांडे और अक्षरा सिंह पर फिल्माया गया यह गाना इनके दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.
रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के इस भोजपुरी गाने के बोल हैं 'रहबू कूल कूल' ( Nawaratan K Telawa Laga Law Rahabu Kool Kool), जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है. इस गाने में रितेश पांडे और अक्षरा सिंह के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही है, जो इनके फैंस को भी खूब पसंद आ रही है. गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.